PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत कर लें अप्लाई, 15 जून को आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से फॉर्म भर लें। आवेदन के साथ सभी वर्गों को शुल्क 500 रुपये जमा करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से पीटीईटी 2025 फॉर्म भरने की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक एक्सटेंड की गई है। ऐसे में जो छात्र राजस्थान राज्य के बी.एड. महाविद्यालयों में द्विवर्षीय बीएड [B.Ed.] पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की सोच रहे हैं वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर लें। तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जायेगा।
पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।
15 जून को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक एंट्रेस एग्जाम का आयोजन 15 जून को करवाया जायेगा। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।
कौन कर सकता है दो वर्षीय बीएड प्रोग्राम के लिए अप्लाई
राजस्थान 2 वर्षीय बीएड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित वर्ग (केवल राज्य के मूल निवासी) के लिए पासिंग पर्सेंटेज 45 प्रतिशत तय किया गया है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
- राजस्थान पीटीईटी फॉर्म इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी स्वयं ही भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- राजस्थान पीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरने के लिए सब पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर 2 Year Course [B.Ed.] लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद छात्र पहले Fill Application Form पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस सभी कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तय की गई है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।