PSTET 2024 Exam: पंजाब एसटीईटी में होना है शामिल तो इन नियमों का रखना होगा ध्यान, परसों होनी है परीक्षा
पंजाब एसटीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अक्टूबर में जारी किया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 04 नवंबर 2024 तक स्वीकार किए गए थे। इसके बाद एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी जो कि 5 नवंबर से 08 नवंबर 2024 तक चली थी। कैंडिडेट्स को तीन दिनों के भीतर अपने आवेदन पत्र में करेक्शन करना था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित होना है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले ही आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जारी किए जा चुके हैं। इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़े निर्देशों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। निययों की अनदेखी करने पर कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री से रोका जा सकता है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए जा रहे निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसके अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
-परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा, जिससे परीक्षकों को जांच से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने में समय मिल सके।
- एडमिट कार्ड परीक्षा के लिए अनिवार्य दस्तावेज है इसलिए परीक्षा सेंटर पर इसे लेकर जाना न भूलें। प्रवेश पत्र के साथ-साथ अभ्यर्थियों को एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर जानी होगी, जिसमें वे आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड में से कोई भी डिटेल्स लेकर पहुंच सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- एग्जाम में अगर कोई अभ्यर्थी नियमों का पालन नहीं करता है तो फिर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
PSTET 2024 Exam guidelines: फर्स्ट पेपर में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं- पेपर I और पेपर 2। फर्स्ट पेपर में शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और पर्यावरण अध्ययन के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I और II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, गृह विज्ञान, उर्दू, संगीत, संस्कृत सहित अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। इस पेपर में भी कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पैटर्न से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
बता दें कि पंजाब एसटीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पिछले महीने अक्टूबर में जारी किया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए नवंबर में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भराए गए थे। वहीं, अब दिसंबर में एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। सफलतापूर्वक एग्जाम संपन्न होने के बाद उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।