PSEB Result 2025 Date: पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, ऑफिशियल डेट एवं टाइम पर नोटिफिकेशन जल्द
पंजाब बोर्ड की ओर से 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट के लिए औपचारिक डेट एवं समय की घोषणा कभी भी की जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अगले वीक तक घोषित कर दिया जायेगा। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि पहले बोर्ड की ओर से 10th क्लास का रिजल्ट एवं उसके बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में विभिन्न बोर्ड्स द्वारा रिजल्ट जारी होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पंजाब बोर्ड से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा Punjab 10th 12th Board Result 2025 इसी वीक में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। नतीजों को लेकर ऑफिशियल डेट एवं समय की जानकारी बोर्ड की ओर से जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक किया जा सकेगा रिजल्ट
पंजाब बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट, एप एवं ऑफलाइन माध्यम से SMS के जरिये रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का तरीका निम्नलिखित है-
डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक करने का तरीका
डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को DigiLocker पोर्टल digilocker.gov.in पर जाकर मांगी गई डिटेल (मोबाइल नंबर आदि) दर्ज करके खुद को रजिस्टर कर लेना है। इसके बाद वे रिजल्ट आने पर तुरंत ही नतीजों की जांच कर सकेंगे। इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉग इन कर लें। इससे भी आप आसानी से मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे।
वेबसाइट से केवल 4 स्टेप्स में रिजल्ट कर सकेंगे चेक
- स्टेप 1: पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक (10th या 12th क्लास) पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
ऑफलाइन माध्यम से एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने का तरीका
छात्र या उनके माता पिता जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी फ्री में कीपैड मोबाइल से परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको PB10 Roll Number, PB12 Roll Number लिखकर नंबर- 5676750 पर भेजना होगा। एसएमएस भेजने के बाद बोर्ड की ऑफ से कुछ देर बाद आपका परिणाम भेज दिया जायेगा।
इन डेट्स में संपन्न हुई थीं परीक्षाएं
इस वर्ष दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक वहीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक संपन्न हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।