PSEB 10th,12th Date Sheet 2025: 19 Feb से शुरू होंगी पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं, pseb.ac.in पर डेटशीट जारी
पंजाब बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड ने इन कक्षाओं के लिए डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी कर दी है। परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जाकर पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसके अनुसार 10वीं 12वीं के एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी टाइमटेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च, 2025 से शुरू होंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
PSEB की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 2025 10 मार्च, 2025 से शुरू होंगी, जो कि 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 19 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी, जो कि 26 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे जारी शेड्यूल के अनुसार अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें, जिससे एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
.jpg)
PSEB Class 10th and Class 12th Exam Date Sheet 2025: पंजाब बोर्ड एग्जाम डेटशीट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
पंजाब बोर्ड एग्जाम डेटशीट में बोर्ड का नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय, कक्षा का नाम, विषय और कोड, महत्वपूर्ण निर्देश सहित अन्य शामिल होंगे।
How to Download PSEB Class 10th and Class 12th Date Sheet 2025: पंजाब बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
पंजाब बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। अब, यहां होमपेज पर उपलब्ध पीएसईबी 10वीं डेट शीट 2025/पीएसईबी 12वीं डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ दिखाई देगी। इसे देखें और डाउनलोड करें। इसे परीक्षा के उद्देश्य से सुरक्षित रख लें।
PSEB Class 10th Exam Date Sheet 2025: 10वीं कक्षा में पहले दिन होगा इस सब्जेक्ट का पेपर
पहले दिन यानी कि 10 मार्च, 2025 को होमसाइंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 11 मार्च, 2025 को पंजाब- ए, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर- ए की परीक्षा होगी। 12 मार्च, 2025 को म्यूजिक Gayan का सब्जेक्ट होगा। 17 मार्च, 2025 को इंग्लिश का होगा। 18 मार्च, 2025 को कटिंग एंड sewing का सब्जेक्ट होगा। 19 मार्च, 2025 को हिंदी/ उर्दू पेपर होगा।
PSEB Class 12th Exam Date Sheet 2025: 12वीं कक्षा में पहले दिन होगा इस सब्जेक्ट का पेपर
12वीं कक्षा में भी पहले दिन यानी कि 19 फरवरी, 2025 को होमसाइंस का ही पेपर होगा। इसके बाद, अगले दिन 21 फरवरी, 2025 को समाजशास्त्र का पेपर होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।