Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSEB 12th Result 2023: 28 मई को जारी हो सकते हैं पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे, ये है 10वीं पर अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 13 May 2023 04:49 PM (IST)

    PSEB 12th Result 2023 पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board PSEB) जल्द ही 10वीं 12वीं के नतीजों का एलान करेगा। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।

    Hero Image
    PSEB 12th Result 2023:पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे।

    एजुकेशन डेस्क। PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मई के आखिर में जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह संभावना जताई जा रही है कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board, PSEB) 12वीं कक्षा का परिणाम 28 मई, 2023 तक जारी कर सकता है। इस संबंध में मीडिया संस्थान से बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की है कि नतीजों का एलान मई के आखिर में 28 मई, 2023 को जारी हो सकता है। हालांकि, 10वीं रिजल्ट पर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीख और समय पर फिलहाल पंजाब बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट https://pseb.ac.in/ पर नजर बनाकर रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले ट्रेंड को देखें तो बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिणाम की घोषणा करेंगे। PSEB के अधिकारी नतीजों का एलान करते वक्त परीक्षा में उपस्थित होने वाले, उत्तीर्ण होने वाले, अनुत्तीर्ण होने वाले और कुल उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या के आंकड़े जारी करेंगे। पीएसईबी ने कक्षा 5 और 8 के परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं। कक्षा 5 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.74 प्रतिशत रहा था। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 99.65 प्रतिशत रहा था। इसके अलावा, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, रिजल्ट लिंक देखें। अब अगले चरण में, लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब PSEB Class 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।  अब उसी के माध्यम से जाओ और इसे डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें