PM Young Achiever Scholarship: पीएम यंग एचीवर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 17 अगस्त तक करें अप्लाई
YASASVI ENTRANCE TEST 2023 पीएम यंग एचीवर स्कॉलरशिप के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। जो स्टूडेंट्स निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सके हैं और इसमें शामिल होना चाहते हैं वे अब निर्धारित तिथि में एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2023 को किया जायेगा।

PM Young Achiever Scholarship 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से प्रधानमंत्री यंग एचीवर स्कालरशिप 2023 के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड कर दी गयी है। जिन छात्रों ने अभी तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया था और इसके लिए पात्र हैं वे अब 17 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स पहले निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
YASASVI ENTRANCE TEST 2023: कैसे करें आवेदन
- इस स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर 'न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर' पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके मांगी गयी सभी जानकारी सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
18 से 22 अगस्त तक कर सकते हैं संशोधन
अगर छात्रों से एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो वे ऑनलाइन माध्यम से उसमें संशोधन कर सकेंगे। एनटीए की ओर से करेक्शन पैनल 18 अगस्त 2023 को ओपन किया जायेगा जो 22 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
कब होगी परीक्षा?
एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक YASASVI ENTRANCE TEST 2023 का आयोजन 29 सितंबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम से कुछ दिन पूर्व आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी इस स्कॉलरशिप से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000/011- 6922770 पर या yet@nta.ac.in पर मैसेज लिखकर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।