PGIMER BSc Nursing Result 2025: बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट जारी, काउंसलिंग 12 अगस्त से स्टार्ट
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) ने बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट 09 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ पीजीआईएमईआर की ओर से काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) की ओर से बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) और बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) की परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, पीजीआईएमईआर की ओर से बीएससी नर्सिंग परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार पीजीआईएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) की ओर से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई गई थी। परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई, 2025 को किया गया था। बता दें, इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) और बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) कोर्स में शामिल हो सकेंगे।
PGIMER BSc Nursing Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
पीजीआईएमईआर बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट देखने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- बीएससी नर्सिंग का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pgimer.edu.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “PGIMER BSc Nursing Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी।अब पीडीएफ में अपने नाम के साथ रोल नंबर की जांच अवश्य करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
काउंसलिंग शेड्यूल
- बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) दस्तावेज सत्यापन- 11 अगस्त, 2025 सुबह 9 बजे
- बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) काउंसलिंग- 12 अगस्त, 2025 सुबह 11 बजे
- बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) दस्तावेज सत्यापन- 13 अगस्त, 2025 सुबह 9 बजे
- बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) काउंसलिंग- 14 अगस्त, 2025 सुबह 11 बजे
कोर्स फीस
बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को कोर्स फीस के रूप में 850 रुपये और 5,000 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी। इसके अलावा, बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को कोर्स फीस के रूप में 835 रुपये और 5,000 रुपये की सिक्योरिटी जमा करनी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।