PERA Education Expo 2020: सही कॉलेज और कोर्स की कंफ्यूजन जागरण जोश के ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपो से होगी दूर
PERA Education Expo 2020 स्टूडेंट्स की इसी मुश्किल को कम करने के लिए जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) एक ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपो ‘PERA Education Expo 2020’ लेकर आया है।
PERA Education Expo 2020: जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, धीरे-धीरे शैक्षणिक गतिविधियां भी आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में हाल ही में जेईई मेन की परीक्षाएं कराई गई थीं। वहीं 13 सितंबर को नीट की परीक्षा भी होनी है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई समेत अन्य यूनिवर्सिटीज में भी दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इसके साथ ही स्टूडेंट्स के मन में लाखों सवाल हैं कि आखिर वह किस कॉलेज का चुनाव करें, कौन से विषय लें। कई बार तमाम रिसर्च करने के बावजूद समझ नहीं आता है कि आखिर किस फील्ड में आगे बढ़ना चाहिए। ऐसे में महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स की इसी मुश्किल को कम करने के लिए जागरण जोश डॉट कॉम (www.jagranjosh.com) एक ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपो ‘PERA Education Expo 2020’ लेकर आया है। इस एक्सपो में जुड़ने वाले तमाम दिग्गज छात्रों के भीतर कोर्स और कॉलेज को लेकर चल रही उथल-पुथल को दूर करेंगे। वहीं राज्य में सही संस्थान और सटीक कोर्स के बारे में स्टूडेंट्स को जागरूक करेंगे। इस ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपो का आगाज आज यानी कि 08 सितंबर से हो चुका है और यह 23 सितंबर तक चलेगा।
वहीं कल यानी कि 9 सितंबर को महाराष्ट्र के राज्य उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत PERA Education Expo 2020 समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह ऑनलाइन छात्रों को संबोधित भी करेंगे। दो घंटे के इस लाइव सेशन में न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर चर्चा भी की जाएगी। इस पैनल डिस्कशन में PERA के अध्यक्ष और MIT ADT यूनिवर्सिटी (पुणे) कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मंगेश कराड, सिम्बायोसिस स्किल्स और प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पुणे) की प्रो-चांसलर डॉ. स्वाति मुजुमदार, MGM यूनिवर्सिटी (औरंगाबाद) के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर गावाने, संजय घोड़ावत यूनिवर्सिटी (कोल्हापुर) के वाइस चांसलर डॉ. वीए रायकर, डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी (अंबी) की वाइस चांसलर डॉ. सयाली गंकर और MIT WPU (पुणे) के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे शामिल होंगे।
जागरण जोश द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन एजुकेशन एक्सपो ‘PERA Education Expo 2020’ में हिस्सा लेने के लिए या रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।