Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PECE 2020: झारखंड बोर्ड ने प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, jceceb.jharkhand.gov.in पर करें चेक

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 06:25 PM (IST)

    PECE 2020 झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination JCECE) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Jharkhand Polytechnic 2020 provisional merit list) जारी कर दी है। बोर्ड ने यह लिस्ट स्पेशल काउंसिलिंग राउंड के लिए जारी की है।

    Hero Image
    PECE 2020: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination , JCECE)

    PECE 2020: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination , JCECE) ने पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (Jharkhand Polytechnic 2020 provisional merit list) जारी कर दी है। बोर्ड ने यह लिस्ट स्पेशल काउंसिलिंग राउंड के लिए जारी की है। यह लिस्ट ऑफिशियल पोर्टल https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जारी किया गया है। JCECE ने COVID-19 की स्थिति के कारण तकनीकी कॉलेजों में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा रद्द कर दी है। इसके बजाय, PECE 2020 परिणाम राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 परीक्षा के परिणामों के आधार पर घोषित किए गए हैं। PECE 2021 के योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग राउंड के लिए पात्र होंगे। बता दें कि PECE के माध्यम से तकनीकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्रोगाम प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें  प्रोविजनल मेरिट लिस्ट

    PECE counselling 2020: काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं। इसके बाद कुछ दिनों में सक्रिय होने के लिए PECE काउंसिलिंग ब्लिंकिंग टैब पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर और पासवर्ड सहित पीईसीई क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें। इसके बाद काउंसलिंग स्लॉट टाइमिंग का चयन करें।

    उम्मीदवार ध्यान दें कि PECE 2020 काउंसलिंग जनवरी 2021 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इस काउंसिलिंग में डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन कराना होगा और सभी संस्थान में प्रवेश शुल्क जमा करना शामिल होगा। वहीं उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि काउंसलिंग राउंड के लिए उपस्थित होने वाले पीईसीई 2020 उम्मीदवारों को कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, झारखंड पॉलिटेक्निक 2020 एडमिट कार्ड, झारखंड पॉलिटेक्निक 2020 रैंक कार्ड, अधिवास प्रमाण पत्र, कैटेगिरी प्रमाण पत्र और एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर होनी चाहिए। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट या काउंसिलिंग से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो फिर उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना होगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner