Pariksha Pe Charcha 2025: शुरू हुए परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन, ये है आवेदन की अंतिम तिथि
परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इस इवेंट में स्टूडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स और पैरेंट्स भी हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है। पिछले साल यह प्रोगाम जनवरी के महीने में आयोजित किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षाओं के तनाव से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल परीक्षा पे चर्चा प्रोगाम का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं को एग्जाम के स्ट्रैस को दूर करने के लिए टिप्स देते हैं। इसी क्रम में साल 2025 में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
आधिकारिक वेबसाइट पर https://innovateindia1.mygov.in/#list-item-4 पर उपलब्ध मौजूद जानकारी के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है, जो कि 14 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PPC 2025 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि छात्र-छात्राओं के अलावा, टीचर और पैरेंट्स भी इस प्रोगाम में शामिल हो सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं अन्य की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन किया जा सकता है।
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
परीक्षा पे चर्चा के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट https://innovateindia1.mygov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अब यहां संबंधित लिंक पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद सभी डिटेल्स एंटर करने के बाद फॉर्म को भरना होगा। भरे हुए पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। इस बारे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
परीक्षा का season यानी तनाव का season! #PPC2025 के साथ परीक्षा के तनाव और डर को पीछे छोड़ने का समय आ गया है। तो फिर इंतजार किस बात का? पीएम @narendramodi सर के साथ अपने अंदर के #ExamWarrior को ignite करिए।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी जी के मास्टर-क्लास का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अपने… pic.twitter.com/OMdY2mrnJl
पिछले संस्करण में स्टूडेंट्स ने पूछे थे ये सवाल
पिछले साल आयोजित हुए इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया था कि, परीक्षा के दौरान दोस्तों के साथ कॉम्पिटिशन और पीयर से कैसे बचें? इसके अलावा, एक अन्य स्टूडेंट्स ने पूछा था कि बोर्ड की तैयारी के बीच एग्जाम प्रेशर को कैसे कम करें? इसी तरह के कई अन्य सवाल साल 2024 में पूछे गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।