Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम के साथ परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए जल्द कर लें रजिस्ट्रेशन, 14 जनवरी है लास्ट डेट

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:29 AM (IST)

    परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स टीचर्स एवं माता पिता जल्द से जल्द आवेदन (Pariksha Pe Charcha 2025 Registration) कर लें। अभी तक इसमें शामिल होने के लिए 52 लाख से भी अधिक पंजीकरण प्राप्त किये जा चुके हैं जिसमें और भी इजाफा होगा। ऐसे में अंतिम दिनों में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए इच्छुक लोग तुरंत ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए यहां से करें Registration

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा पे चर्चा का आयोजन जनवरी 2025 में करवाया जाना है। ऐसे में जो भी छात्र, टीचर्स, माता-पिता पीएम मोदी संग  Pariksha Pe Charcha 2025 में शामिल होना चाहते हैं वे अंतिम दिनों में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। परीक्षा पे चर्चा एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 निर्धारित है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

    Pariksha Pe Charcha 2025 Registration केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक स्टूडेंट्स, पेरेंट्स या टीचर्स तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं। 

    रजिस्ट्रेशन करने की आसान स्टेप्स 

    • परीक्षा पे चर्चा 2025 रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर विजिट करना है।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपक अपनी कैटेगरी के अनुसार- Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent का चुनाव कर उसके नीचे क्लिक टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।
    • अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण करें।
    • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Form Link

    आवेदन के लिए मोबाइल नंबर/ ईमेल की होगी आवश्यकता 

    आपको बता दें कि परीक्षा पे चर्चा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ज्यादा डॉक्युमेंट की आवश्यकता नहीं है। बस आवेदनकर्ता के पास मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी होनी चाहिए। पंजीकरण करने के लिए आपको केवल अपना पूरा नाम एवं मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी। 

    अब तक 52 लाख से भी अधिक हो चुके पंजीकरण 

    आपको बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अब तक 52 लाख से अधिक स्टूडेंट्स/ पेरेंट्स/ टीचर्स परीक्षा में चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। वेबसाइट पर दिए डाटा के मुताबिक 28 दिसंबर 2024 तक 46.12+ लाख स्टूडेंट्स, 4.57+ लाख टीचर्स और 69576 माता पिता इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। अनुमान के मुताबिक लास्ट डेट तक इसके लिए 1 करोड़ से भी अधिक रजिस्ट्रेशन आ सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं आवेदन