Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम से परीक्षा पे चर्चा के लिए अब तक सवा तीन करोड़ से ज्यादा छात्रों ने कराए रजिस्ट्रेशन

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:14 AM (IST)

    Pariksha Pe Charcha 2025 में शामिल होने के लिए अब तक सवा तीन करोड़ से अधिक स्टूडेंट्स 20 लाख से अधिक टीचर्स और 5 लाख से अधिक माता पिता रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 14 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक स्टूडेंट्स टीचर्स या पेरेंट्स तुरंत ही पंजीकरण कर लें।

    Hero Image
    Pariksha Pe Charcha 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ होने वाली परीक्षा पे चर्चा को लेकर इस बार उत्साह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा चर्चा से जुड़ने के लिए अब तक हुए रिकार्ड रजिस्ट्रेशन से लगाया जा सकता है, जिसमें अब तक सवा तीन करोड़ से ज्यादा छात्रों ने ही अकेले रजिस्ट्रेशन कराए है। हालांकि इसके साथ ही इस बार 20 लाख से अधिक शिक्षकों और करीब साढ़े पांच लाख अभिभावकों ने भी चर्चा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए है। हालांकि अभी चर्चा में हिस्सा लेने के लिए कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए अभी आज का दिन बचा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 करोड़ पहुंच सकती है रजिस्ट्रेशन की संख्या

    माना जा रहा है कि चर्चा के लिए कुल रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या साढ़े तीन करोड़ पहुंच सकती है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी भागीदारी से उत्साहित शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा पे चर्चा को लेकर अपनी तैयारियों को भी इस बीच तेज कर दिया है। हालांकि अभी इसकी तारीख को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जो संकेत मिल रहे है, उसमें 29 जनवरी के आसपास भारत मंडपम में चर्चा हो सकती है।

    छात्रों को पीएम से सवाल पूछने का मिलेगा मौका

    वर्ष 2024 में इस चर्चा में एक करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। इस बीच रजिस्ट्रेशन के साथ आयोजित निबंध प्रतियोगी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पीएम से सवाल पूछने का मौका मिलेगा। इस दौरान करीब 25 सौ छात्र, शिक्षक और अभिभावक सीधे पीएम से रूबरू हो सकेंगे। वहीं इस प्रतिस्पर्धा के जरिए दस सर्वश्रेष्ठ एक्जाम वारियर्स को पीएम आवास पर पीएम से सीधे मिलने का भी मौका मिलेगा। पीएम मोदी इस चर्चा में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों न सिर्फ सीधे संवाद करते है बल्कि उनके परीक्षा से जुड़े सवाल के जवाब भी देते है। पीएम का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह आठवां संस्करण है। इसकी शुरूआत वर्ष 2018 में हुई थी। गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई थी और आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 14 जनवरी 2025 तय की गई है।

    यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, अब तक 3.25+ करोड़ छात्र कर चुके रजिस्ट्रेशन