Pariksha Pe Charcha: AI को मत दीजिए फैसला लेने का हक, बस इंफोर्मेंशन के लिए करें इस्तेमाल: राधिका गुप्ता
परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम इस साल एक नए अंदाज में पेश किया जा रहा है जिसमें पीएम मोदी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी जुड़ रही हैं। साथ ही वे स्टूडेंट्स एग्जाम स्ट्रैस तकनीक सहित कई अन्य मुद्दों पर बातचीत कर रही हैं। बता दें कि पहले दिन के प्रोग्राम में पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम का आज, 13 फरवरी, 2025 को तीसरा एपिसोड प्रसारित किया गया। इस दौरान बतौर गेस्ट, एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता और गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) शामिल हुए। इस अवसर पर सीईओ राधिका गुप्ता ने स्टूडेंट्स से कहा कि, एआई को डिसीजन लेने का हक मत दीजिए, उसका इस्तेमाल केवल और केवल इंफोर्मेंशन के लिए कीजिए। सूचना प्राप्त कीजिए और संबंधित विषय पर निर्णय आप लीजिए। सीईओ ने आगे कहा कि, AI आने से क्रिएटिविटी दूर होती जा रही है और अगर एआई को हर काम में शामिल कर लेंगे तो हमारी क्रिएटिविटी दूर हो जाएगी। उन्होंने बोला कि रील को हकीकत नहीं मनाना चाहिए, क्योंकि इसे कई तरीके से एडिट किया जाता है। इसलिए इसे रियल न समझें।
AI को नहीं देनी चाहिए ज्यादा ताकत- टेक्निकल गुरुजी
इस अवसर पर गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी) ने टेक्नोलॉजी को दोस्त बनाकर उसका इस्तेमाल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, एआई को एक असिस्टेंट माना जाना चाहिए, जो सभी काम कर सकता है लेकिन आपको AI को केवल उतना ही काम सौंपना चाहिए, जिससे कोई बड़ा नुकसान न हो। हमें एआई को ज्यादा ताकत नहीं देनी चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि,स्क्रीन से ब्रेक लेकर, उन्हें उस पल का आनंद लेना चाहिए।
गौरव चौधरी ने आगे बताया कि, बेशक टेक्नोलॉजी ने लाइफ को काफी आसान बना दिया है, लेकिन जब यह हमारे स्किल्स को प्रभावित करने लगे और हम डिवाइसेज पर बहुत अधिक निर्भर होने लगे तो हमें इसका यूज सीमित कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि, एआई की ग्रोथ हमारी रचनात्मकता को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को इसके प्रति जागरूक रहने को कहा। टेक्निकल गुरुजी ने आगे कहा कि, टेक्नोलॉजी के बढ़ते यूज ने क्रिएटिविटी और मेमोरी पर असर डाला है। उन्होंने आगे कहा,- पहले हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन नंबर याद रखते थे, लेकिन समय के साथ तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता के कारण हम भूल गए हैं। हमें पूरी तरह से एआई पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
बता दें कि, इसके पहले बीते दिन यानी कि 12 फरवरी, 2025 को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। उन्होंने इस मौके पर स्टूडेंट्स से बातचीत की थी। साथ ही अपने स्कूल के दिनों के बारे में भी बात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।