Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Osmania University Practical exam time table: प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए BCA and MCA का टाइम टेबल जारी, Osmania.ac.in से करें डाउनलोड

    Osmania University Practical exam time table ओस्‍मानिया यूनिवर्सिटी ने बीसीए और एमसीए प्रोग्राम के छठे समेस्‍टर के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है।

    By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 04:33 PM (IST)
    Osmania University Practical exam time table: प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए BCA and MCA का टाइम टेबल जारी, Osmania.ac.in से करें डाउनलोड

    हैदराबाद, जेएनएन। Osmania University Practical exam time table: ओस्‍मानिया यूनिवर्सिटी ने बीसीए और एमसीए प्रोग्राम के छठे समेस्‍टर के प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, एमसीए कार्यक्रम के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 18 और 19 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी, जबकि बीसीए प्रोग्राम की प्रैक्टिकल परीक्षा 14 और 15 जून और 18 और 19 जून, 2019 को आयोजित होगी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट से टाइम टेबल की जांच कर सकते हैं। बीसीए और एमसीए प्रैक्टिकल परीक्षाएं BCA और MCA दोनों के CBCS और गैर- CBCAS (मुख्य) कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही हैं।

    6 वें सेमेस्टर के एमसीए प्रोग्राम (सीबीसीएस और गैर-सीबीसीएस दोनों) के लिए प्रोजेक्‍ट का काम 18 और 19 जून, 2019 को आयोजित होगा। 6 वें सेमेस्टर के बीसीए प्रोग्राम के लिए प्रोजेक्‍ट का काम 14 और 15 जून, 2019 को होगा, जबकि एडवांस्‍ड जावा की प्रोग्रामिंग लैब 18 और 19 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी। सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक आयोजित की जाएंगी।

    प्रैक्‍टिकल परीक्षा के टाइम टेबल की जांच करने के स्‍टेप्‍स

    उम्‍मीदवार सबसे पहले ऑफ‍िशियल वेबसाइट Osmania.ac.in पर क्लिक करें। ‘Examination’ पर क्लिक करें। अब उम्मीदवारों को ड्रॉप-डाउन बॉक्स से परीक्षा के टाइम टेबल विकल्प पर क्लिक करने की आवश्यकता है। परीक्षा के टाइम टेबल की सूची से एमसीए और बीसीए 6 वें सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। टाइम टेबल वाले पीडीएफ डॉक्‍यूमेंट दिखाई देगा। उम्‍मीदवार संदर्भ के लिए टाइम टेबल को डाउनलोड कर लें। यूनिवर्सिटी ने एमई (सिविल, ईसीई ) और एमटेक (सीएसई) सेमेस्टर 1 मेकअप परीक्षा और सेमेस्टर 2 के लिए जून / जुलाई 2019 में होने वाली मुख्य परीक्षा की सूची जारी कर दी है।

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप