Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपालगंज में ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर विद्यालय समितियों के आंकड़े अपलोड करने का आदेश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:35 PM (IST)

    आदेश में यह भी कहा गया है कि केवल समिति गठन की जानकारी ही नहीं बल्कि समिति की प्रत्येक बैठक की कार्यवाही भी समय पर पोर्टल पर दर्ज की जानी चाहिए। इसके लिए यह नियम बनाया गया है कि बैठक सम्पन्न होने के तीन दिनों के अंदर उसकी कार्यवाही रिपोर्ट अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

    Hero Image
    ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर विद्यालय समितियों के आंकड़े अपलोड करने का आदेश

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। राज्य परियोजना निदेशक ने विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत जिले को निर्देश दिया गया है कि उनके अधीन संचालित प्रत्येक विद्यालय की विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति से संबंधित विस्तृत जानकारी ई-शिक्षाकोश पोर्टल पर निर्धारित समयसीमा के भीतर अपलोड की जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालय समितियां शिक्षा व्यवस्था के प्रबंधन और सुधारात्मक संचालन में अहम भूमिका निभाती हैं। राज्य स्तर पर समिति की गतिविधियों की अनुश्रवणी सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि सभी विद्यालयों की समितियों की अद्यतन जानकारी ऑनलाइन दर्ज रहे। इसी उद्देश्य से निर्देश दिया गया कि 31 अगस्त तक प्रत्येक विद्यालय समिति से जुड़े नामित और निर्वाचित सदस्यों का विवरण कमेटी आइकॉन के अंतर्गत ई-शिक्षाकोश पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना था।

    आदेश में यह भी कहा गया है कि केवल समिति गठन की जानकारी ही नहीं, बल्कि समिति की प्रत्येक बैठक की कार्यवाही भी समय पर पोर्टल पर दर्ज की जानी चाहिए। इसके लिए यह नियम बनाया गया है कि बैठक सम्पन्न होने के तीन दिनों के अंदर उसकी कार्यवाही रिपोर्ट अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

    राज्य परियोजना निदेशक की ओर से जारी इस आदेश की प्रतिलिपि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को भी भेजी गई है ताकि निगरानी और कार्यान्वयन में पारदर्शिता बनी रहे।

    वही विभाग से आदेश मिलने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार ने भी तत्परता दिखाते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि तीन दिनों के भीतर इस आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि किसी विद्यालय द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय होगी।

    डीईओ ने कहा कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग लगातार विद्यालयों में पारदर्शी एवं जवाबदेह व्यवस्था लागू करने के प्रयास कर रहे हैं। ई-शिक्षाकोश पोर्टल के माध्यम से समितियों के गठन, बैठकों और निर्णयों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहने से न केवल विद्यालय प्रबंधन की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार आएगा।

    ज्ञात हो कि विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति तथा विद्यालय प्रबंध समिति की जिम्मेदारी विद्यालय की गतिविधियों की निगरानी, विकास कार्यों की अनुश्रवणी, बजट एवं योजनाओं की समीक्षा और अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इन समितियों के माध्यम से विद्यालय स्तर पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है।

    विभागीय अधिकारियों का कहना है कि समय पर आंकड़े अपलोड होने से राज्य स्तर पर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े हर पहलू का आकलन करना आसान हो जाएगा। साथ ही भविष्य में योजनाओं का मूल्यांकन और नई रणनीतियों का निर्माण भी सटीक तरीके से किया जा सकेगा।

    आदेश के बाद सभी विद्यालयों में इसको लेकर तेजी लाई गई है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि सभी विद्यालय समय पर आदेश का अनुपालन करेंगे और इस पहल से शिक्षा व्यवस्था में नई गति आएगी।

    आरपी सिंह, जिला संभाग प्रभारी

    comedy show banner
    comedy show banner