ONGC Merit Scholarship 2024: ओएनजीसी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 30 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) फाउंडेशन की ओर से मेधावी छात्रों के लिए ONGC Merit Scholarship 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तय की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगती है। ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और मेधावी हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcscholar.org उपलब्ध है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस स्कॉलरशिप में फॉर्म भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तय की गई है।
कौन कर सकता है अप्लाई
ओएनजीसी की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोफेशनल कोर्स इंजीनियरिंग, एमबीबीएस और प्रबंधन, भू-विज्ञान और भू-भौतिकी में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड मापदंड
इस स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत होना आवश्यक है। जो छात्र ग्रेजुएशन कर चुके हों और साथ ही उन्होंने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके छात्र ने स्नातक में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अवश्य प्राप्त किये हों। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
इन सबके अलावा एससी/ एसटी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी की सकल वार्षिक पारिवारिक आय एससी/ एसटी उम्मीदवारों के लिए 4.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। ओबीसी और जनरल-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए सकल वार्षिक आय 2 लाख रुपये तय की गई है।
रेगुलर एवं पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि स्कॉलरशिप केवल रेगुलर मोड में पढ़ रहे छात्रों को दी जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने प्रवेश पूर्णकालिक पाठ्यक्रम में लिया हो। अंश कालिक पाठ्यक्रम के लिए स्कॉलरशिप प्रदान नहीं की जाएगी।
स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आयु के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 की मार्कशीट की प्रति
- इंजीनियरिंग/ एमबीबीएस छात्रों के लिए कक्षा 12 की मार्कशीट की प्रति
- भूविज्ञान/ भूभौतिकी में एमबीए/ मास्टर के छात्रों के लिए समेकित स्नातक मार्कशीट की प्रति
- परिवार के वार्षिक आय प्रमाण पत्र की हिंदी/ अंग्रेजी में प्रमाणित प्रति (अति गंभीर मामलों में स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराई जा सकती है)
- ईसीएस फॉर्म में आवेदक का बैंक विवरण, निर्धारित अनुसार बैंक द्वारा सत्यापित
- पैन कार्ड की प्रतिलिपि या पैन कार्ड जमा करने की अस्थायी तारीख (यदि अभी तक उपलब्ध नहीं है)
- कॉलेज/ संस्थान आईडी की प्रति
- कॉलेज/ संस्थान प्रवेश रसीद की प्रति
- उपक्रम की प्रति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।