Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University: स्नातक में 19 तक होगा आनस्पाट नामांकन, आनलाइन आवेदन के साथ ही मिलेगा एडिट का विकल्प

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:25 PM (IST)

    बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के लिए ऑन स्पॉट तिथि को 19 सितंबर तक बढ़ा दिया है। छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पहले किए गए आवेदनों में सुधार भी कर सकते हैं। कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने और अनुरोध के बाद विभिन्न विषयों में लगभग 10000 से अधिक सीटें बढ़ाई गई हैं। दस्तावेज़ सत्यापन अनिवार्य है और राजभवन द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एक बार फिर स्नातक में नामांकन के लिए आनस्पाट की तिथि विस्तारित कर दी है। इसके साथ ही अब तक विभिन्न कारणों से नामांकन से वंचित विद्यार्थी भी स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को पूर्व में किए गए आवेदन में एडिट का भी विकल्प मिलेगा। शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। 19 सितंबर तक आनलाइन आवेदन, आनस्पाट नामांकन और पूर्व के आवेदन में एडिट का विकल्प दिया गया है।

    स्नातक कोर्स के लिए सत्र 2025 - 29 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों नामांकन समिति की हुई बैठक के आधार पर कई नए कालेजों में काफी सीट खाली रहने के कारण नामांकन तिथि विस्तारित करने का अनुरोध किया गया था।

    कई अंगीभूत से लेकर स्थायी संबद्धता प्राप्त अनुदानित महाविद्यालय और स्थायी संबद्धता प्राप्त कालेजों की ओर से पांच से छह विषयों में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने का अनुरोध किया गया था। इसी आधार पर करीब 10 हजार से अधिक सीटें इन कालेजों के लिए हिंदी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, होम साइंस और जूलाजी में बढ़ाई गई थीं।

    डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सभी कालेजों को इसकी जानकारी दी गई है। नामांकन से पूर्व छात्र-छात्राओं के दस्तावेज की जांच करनी है। आवेदन के समय अपलोड किए गए दस्तावेज अगर नामांकन के समय नहीं प्रस्तुत किए जाते हैं तो किसी भी परिस्थिति में एडमिशन नहीं होगा। दूसरी ओर विभिन्न कोर्स में राजभवन की ओर से निर्धारित नामांकन शुल्क ही लेना है।

    ला में नामांकन के लिए अगले सप्ताह शुरू होगा आवेदन

    मुजफ्फरपुर: तीन महीने से अधिक की देरी के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में ला कोर्स में नामांकन के लिए अगले सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। नए सत्र के लिए एलएलबी और प्री ला कोर्स में नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

    इसके बाद अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद अगले महीने नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। पिछले वर्ष सितंबर के तीसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षा हुई थी। इस वर्ष अक्टूबर में होना तय है।

    दूसरी ओर लगातार हो रही देरी से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कालेज संचालकों की भी परेशानी बढ़ रही है। उनका कहना है कि पिछले वर्ष भी देरी के कारण एलएलबी और प्री ला की अधिकांश सीटें खाली रह गई थीं।

    इसके बाद खाली सीटों पर कालेजों ने ऐसे छात्र-छात्राओं का भी नामांकन लिया जो प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद पिछले वर्ष नामांकित छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो सका है।

    इसके लिए भी कालेज लगातार विश्वविद्यालय पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं। दूसरी ओर नए सत्र में करीब 17 से अधिक कालेजों में ला कोर्स में नामांकन की सुविधा मिलेगी। छह कालेजों को नए सत्र में ला कोर्स के लिए मान्यता मिली है।

    विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कालेजों का सत्यापन होने के बाद उनका नाम पोर्टल पर जोड़ा जाएगा। इसके बाद आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।