Odisha Police Constable Result: ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, लिंक odishapolice.gov.in पर होगा एक्टिव
ओडिशा पुलिस कॉन्स्टेबल कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CBRE) का आयोजन 7 से 18 दिसंबर तक करवाया गया था। अब एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। जो भी अभ्यर्थी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे PMT एवं PET के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा स्टेट सेलेक्शन बोर्ड (SSB) की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 7 से 18 दिसंबर 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब उम्मीदवारों को इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही स्टेट बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।
कहां और कैसे चेक कर पाएंगे परिणाम
आपको बता दें कि ओडिशा स्टेट बोर्ड की ओर से रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही डायरेक्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप इसे चेक कर सकेंगे। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया के लिए सफल माने जाएंगे।
फिजिकल टेस्ट के लिए पात्रता
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होना होगा। पीएमटी में सफल होने के लिए अनरिजर्व/ SEBC (Men) की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी एवं सीना बिना फुलाए 79 एवं फुलर 84 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी का वजन 55 किलोग्राम से कम न हो। इसके अलावा एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 163 सेमी और सीना बिना फुलाए 76 एवं फुलर 81 सेमी होना चाहिए। इसके साथ ही इस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों का कम से कम वजन 50 KG हो।
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में सफल होने के लिए सभी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी वहीं जम्प न्यूनतम 4 मीटर की एवं हाई जम्प 1.38 मीटर्स की लगानी होगी। दोनों ही चरणों में सफल अभ्यर्थियों को ही अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल हवलदार/ सिपाही के 2030 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आपको बता दें कि पहले यह भर्ती 1360 रिक्त पदों के लिए निकाली गई थी। इसके बाद इसमें 720 अन्य पदों पदों को जोड़ा गया था। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।