Odisha OJEE 2024 Result: ओडिशा जेईई रिजल्ट ojee.nic.in पर हुआ घोषित, जानें कब शुरू होगी कॉउंसलिंग
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2024 रिजल्ट आज यानी कि 3 जून को जारी कर दिया गया है। जिन भी स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे अपने नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर या OJEE के एंड्रॉइड ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2024 का आयोजन 6 से 10 मई के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो आज यानी 3 जून को खत्म हो गया है। ओडिशा जेईई रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जारी कर दिया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स OJEE के एंड्रॉइड ऐप का उपयोग करके भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- ओडिशा जेईई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर RANK CARD OJEE 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज पर एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
काउसंलिंग कब होगी शुरू?
जानकारी के मुताबिक ओडिशा जेईई के लिए कॉउंसलिंग जून माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि इस वर्ष 65,742 ने एग्जाम देने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 56,047 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था। परीक्षा का आयोजन 30 शहरों के 57 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।