NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने में हुई है गलती तो न लें टेंशन, आज से करें सुधार
NVS Admission 2024 इन कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स या उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर इसमे सुधार कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ कल 17 नवंबर 2023 तक का समय है। प्रवेश परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम तिथि बीतने के बाद फिर कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी।

एजुेशन डेस्क, नई दिल्ली। NVS Admission 2024: 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने में अगर कोई गलती हो गई हो तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से आज,16 नवंबर, 2023 को कक्षा 9 और 11 में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरेल एंट्री सेलेक्शन एग्जाम में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है।
इन कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स या उनके माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाकर इसमे सुधार कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ कल, 17 नवंबर, 2023 तक का समय है। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रवेश परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए अंतिम तिथि बीतने के बाद फिर कोई रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2023 थी। इसके बाद, आज से सुधार विंडो ओपन कर दी गई है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आसान से आवेदन किया जा सकता है।
NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म में ऐसे करें ऑनलाइन सुधार
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in/nvs पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध सुधार लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आवेदन पत्र में सुधार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले एक बार क्रास चेक कर लें। इसके बाद,अब आगे की आवश्यकता के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।