NVS Admission 2024: आज है नवोदय विद्यालयों में 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख
NVS Class 9 11 Admission 2024 देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार 15 नवंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर संचालित की जा रही है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NVS Class 9, 11 Admission 2024: नवोदय विद्यालयों में अगले साल 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं में अपने बच्चे का दाखिला दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। देश भर के जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) में वर्ष 2024-25 के दौरान कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 15 नवंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक पैरेंट्स से अभी तक आवेदन किया है, वे ऑनलाइन मोड में अपना अप्लीकेशन जल्द से जल्द सबमिट कर लें।
NVS Admission 2024: ऑनलाइन आवेदन लिंक navodaya.gov.in पर
एनवीएस ने नवोदय विद्यालयों की 9वीं एवं 11वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर संचालित की जा रही है। आवेदन के लिए पैरेंट्स इस वेबसाइट पर विजिट करें और लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एनवीएस के अपडेट के मुताबिक पैरेंट्स के ऑनलाइन पंजीकरण से पहले स्टूडेंट के फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी सेव कर लेनी चाहिए, जिसे आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा।
NVS Admission 2024: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता मानंदड
पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए एनवीएस के नियमों के मुताबिक कक्षा 9 में दाखिले के लिए पंजीकरण सिर्फ उन्हें स्टूडेंट्स का किया जा सकता है, जो कि वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 8 में पंजीकृत हों। इसी प्रकार, कक्षा 11 में प्रवेश के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 10वीं में पंजीकृत होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कक्षा 9 के लिए स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं, कक्षा 11 के लिए जन्म 1 जून 2007 से पहले और 21 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर प्रॉस्पेक्टस देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।