NVS 6 Admission: 6वीं कक्षा में लेना है एडमिशन तो फटाफट करें आवेदन, कल है लास्ट डेट, Nov में होगी परीक्षा
NVS Class 6 Admission 2024 इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की गई थी। वहीं पैरेंट्स को 10 अगस्त 2023 का समय दिया गया था। हालांकि समिति द्वारा बाद में लास्ट डेट बढ़ा दी गई थी। वहीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेएनवी में कक्षा-छठी में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
एजुकेशन डेस्क। NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालयों में छठवीं कक्षा में अपने बच्चे के दाखिला की राह देख रहे पैरेंट्स के लिए अहम सूचना है। नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS) की ओर से कल यानी कि 17 अगस्त, 2023 को एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब ऐसे में, जिन अभिभावकों को अपने बच्चों का दाखिला इस कक्षा में कराना है वे फटाफट अप्लाई कर दें। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2024 के लिए आवेदन करने के लिए पैरेंट्स को ऑफिशियिल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं, नीचे भी आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके पैरेंट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेसबाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले पहले पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। होमपेज पर 'एनवीएस कक्षा VI पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, “कक्षा VI पंजीकरण 2024 के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। इसके बाद, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म सबमिट करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
NVS Class 6 Admission 2024: नवंबर में होगी परीक्षा
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू की गई थी। वहीं, पैरेंट्स को 10 अगस्त, 2023 का समय दिया गया था। हालांकि, समिति द्वारा बाद में लास्ट डेट बढ़ा दी गई थी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जेएनवी में कक्षा-छठी में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला फेज 4 नवंबर और दूसरा चरण 20 जनवरी, 2024 को होगा। दोनों दिन ही परीक्षा सुबह 11.30 बजे से आयोजित की जाएगी। जेएनवी चयन परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवरों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।