NVS Class 6 Admission 2024: JNVST कक्षा 6 के लिए एप्लीकेशन डेट्स एक्सटेंड, यहां से करें अप्लाई
NVS Class 6 Admission 2024 जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 2024 (कक्षा 6) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गयी है। ऐसे पैरेंट्स जो अपने बच्चे के प्रवेश जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 25 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4 नवंबर एवं 20 जनवरी 2024 को किया जायेगा।
NVS Class 6 Admission 2024: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 6th) 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर से एक्सटेंड कर दी गयी है। ऐसे पैरेंट्स जो अपने बच्चों का प्रवेश नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है वे अब 25 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर इस आर्टिकल पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
JNVST 6th Result 2023: ऐसे करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर JNVST 2023 कक्षा 6 एडमिशन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। एक नए पेज पर मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
NVS Class 6 Admission 2024 Application Form Direct Link
NVS Class 6 Admission 2024: आवेदन के लिए योग्यता
JNVST 2024 में केवल वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो कक्षा 5वीं में अध्ययनरत हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने इससे पहले कभी भी जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में भाग न लिया हो। छात्र का जन्म 1 मई 2012 से पहले और 31 जुलाई 2014 के बाद न हुआ हो। छात्र का उसी जिले का निवासी होना चाहिए जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है।
कब होगी परीक्षा
नवोदय विद्यालय समिति की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 एवं दूसरे चरण की परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मार्च/ अप्रैल 2024 में जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।