NVS Class 6 Admission 2023: अब 8 फरवरी तक करें जवाहर नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन
NVS Class 6 Admission 2023 नवोदय विद्यालय समिति ने देश भरे में संचालित 649 नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 6 में दाखिले हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा JNVST के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 8 फरवरी कर दी है। पहले यह 31 जनवरी थी।
एजुकेशन डेस्क। NVS Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालयों में अपने बच्चे का कक्षा 6 में दाखिले के आवेदन के इच्छुक ऐसे पैरेंट्स जो कि आज, 31 जनवरी 2023 को अप्लाई करने में किसी कारणवश असमर्थ हैं, तो उनके लिए खुशखबरी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस), जो कि देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 649 नवोदय विद्यालयों को संचालित करती है, ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा - ‘जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST)’ में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। समिति द्वारा सोमवार, 30 जनवरी को जारी अपडेट के अनुसार पैरेंट्स कक्षा 6 दाखिले के लिए JNVST VIth हेतु अब 8 फरवरी तक पंजीकरण कर सकते हैं।
- NVS JNVST कक्षा 6 दाखिला 2023 - प्रॉस्पेक्टस PDF डाउनलोड लिंक
- NVS JNVST कक्षा 6 दाखिला 2023 आवेदन लिंक
बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी माह के आरंभ में शुरू की थी और आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 निर्धारित थी। हालांकि, समिति द्वारा NVS JNVST VIth 2023 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट बढ़ाए जाने से पैरेंट्स को एक सप्ताह और समय मिल गया है। दूसरी तरफ, इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2023 को किया जाना एनवीएस द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
NVS Class 6 Admission 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?
ऐसे में नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 अपने बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक पैरेंट्स एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर एक्टिव लिंक या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन दौरान पैरेंट्स को मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। ये डॉक्यूमेंट्स बच्चे की फोटो व हस्ताक्षर, पैरेंट्स के हस्ताक्षर, आधार कार्ड, आवास प्रमाण-पत्र और पिछली कक्षा के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित स्टूडेंट्स कार्ड शामिल हैं।
NVS Class 6 Admission 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी प्रॉस्पेक्टस के अनुसार कक्षा 6 दाखिले के लिए ऐसे स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं जो कि वर्ष वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 5 में पढ़ रहे हैं। पूर्व के वर्षों पांचवी कक्षा पढ़ें स्टूडेंट्स के लिए आवेदन नहीं किया सकता है। इसके अतिरिक्त, छात्र या छात्रा का जन्म 1 मई 2011 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।