NTSE Stage 2 Admit Card 2020: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज 2 के लिए एडमिट कार्ड ncert.nic.in पर जारी, करें चेक
NTSE Stage 2 Admit Card 2020 स्टेज 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट भी जारी किया गया है। वेबसाइट पर उपलब्ध एग्जाम सेंटर लिस्ट लिंक के माध्यम से कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं। स्टेज- 2 की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया जाना है।

NTSE Stage 2 Admit Card 2020: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE 2020) स्टेज- 2 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, ncert.nic.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार, एनटीएसई स्टेज 1 की परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्टेट रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
स्टेज 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले एनसीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट, ncert.nic.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध NTSE लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां स्टेज 2 परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार अपना स्टेट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा भर कर सबमिट करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।
बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेज 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट भी जारी किया गया है। वेबसाइट पर उपलब्ध सेंटर लिस्ट लिंक के माध्यम से कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा एनटीएस स्टेज- 2 की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को किया जाना है। हालांकि, पूर्व नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी, 2021 को किया जाना था। लेकिन, एनसीईआरटी ने एनटीएसई स्टेज 2 परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए इसे 14 फरवरी को निर्धारित कर दिया था।
गौरतलब है कि एनसीईआरटी द्वारा स्टेज -2 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स प्रति माह 1,250 रूपये स्कॉलरशिप प्राप्त करेंगे। वहीं, यूजी और पीजी स्तर के स्टूडेंट्स को 2,000 रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी। जबकि, अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुसार स्कॉलरशिप मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।