Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA SWAYAM July 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, नवंबर और दिसंबर में होगी परीक्षा

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 11:10 AM (IST)

    NTA SWAYAM July 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जाम में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह 1 से 3 नवंबर 2023 तक खुली रहेगी। एनटीए की ओर से SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 1 और 2 दिसंबर 2023 को किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    Hero Image
    NTA SWAYAM July 2023 सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NTA SWAYAM July 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds, SWAYAM) ) जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 है। हालांकि, उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2023 तक फीस जमा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लास्ट डेट का विशेष तौर पर ध्यान रखें। एनटीए की ओर से SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 1 और 2 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा।

    NTA SWAYAM July 2023 इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो

    ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जाम में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह 1 से 3 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी। इस दौरान, उम्मीदवारों को देखना होगा कि अगर उनके फॉर्म में कहीं कोई गलती हो गई है तो वे इस डेट तक करेक्शन कर लें। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।    

    NTA SWAYAM July 2023 registration form भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅलो

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - swayam.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध swayam जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब आवश्यकतानुसार सभी विवरण दर्ज करें। अब वैध दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। अब विवरण जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें। 

    यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 2 Nov तक करें आवेदन

     

    comedy show banner
    comedy show banner