Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG Exam: एनटीए ने सीयूईटी-यूजी एग्जाम की डेटशीट जारी की, 15 की ऑफलाइन और 48 विषयों की ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 06:00 AM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- स्नातक (सीयूईटी- यूजी) का तीसरा संस्करण सात दिनों में पूरा हो जाएगा। एक विषय की परीक्षा एक ही पाली में होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि 15 विषयों के लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर सभी भाषा के पेपर कंप्यूटर आधारित मोड में होंगे।

    Hero Image
    एनटीए ने सीयूईटी-यूजी एग्जाम की डेटशीट जारी की

    पीटीआई, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- स्नातक (सीयूईटी- यूजी) का तीसरा संस्करण सात दिनों में पूरा हो जाएगा। एक विषय की परीक्षा एक ही पाली में होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा कि 15 विषयों के लिए परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और अन्य 48 विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले एनटीए ने घोषणा की थी कि परीक्षा 15 से 31 मई के बीच होगी, लेकिन अब परीक्षा 24 मई तक पूरी की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि इस साल 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

    ये हैं आवेदकों के शीर्ष तीन सबसे पसंदीदा विश्वविद्यालय

    दिल्ली विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ आवेदकों के शीर्ष तीन सबसे पसंदीदा विश्वविद्यालय रहे। जिन 15 विषयों की परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी उनमें रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य परीक्षण, अर्थशास्त्र, भौतिकी और गणित शामिल हैं। हिंदी और अंग्रेजी को छोड़कर सभी भाषा के पेपर कंप्यूटर आधारित मोड में होंगे।

    परीक्षा को दो बार आगे भी बढ़ाया गया था

    कंप्यूटर आधारित परीक्षा के विषयों में मनोविज्ञान, ललित कला, फैशन अध्ययन, मानव विज्ञान और कानूनी अध्ययन भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल तकनीकी गड़बडि़यों से बचने के लिए सीयूईटी-यूजी 34 दिनों और 93 पालियों में आयोजित किया गया था। परीक्षा को दो बार आगे भी बढ़ाया गया था। सीयूईटी- यूजी के पहले संस्करण में भी तकनीकी दिक्कतें आई थीं।

    comedy show banner
    comedy show banner