CUET UG Result 2025: जल्द ही जारी होगा सीयूईटी यूजी का रिजल्ट, इस cuet.nta.nic.in साइट से कर सकेंगे चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
CUET UG Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (UG) का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। सीयूईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें, सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा विभिन्न केंद्रों में 13 मई से लेकर 03 जून तक आयोजित की गई थी। साथ ही सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए इस वर्ष लगभग 13,54,699 छात्रों ने आवेदन किया था। इसके अलावा एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी के लिए 17 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई थी, जिसके तहत छात्रों को 20 जून तक आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। ऐसे में अब परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज को पहले से ही तैयार रखें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “CUET UG 2025 Result” पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट चेक करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कहां होगा दाखिला
सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट आने के बाद कांउसलिंग सेशन में शामिल यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट के आधार पर ही अपनी मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स तैयार करेगी। इसके बाद छात्र यूनिवर्सिटी के आधार पर ही अपने पसंदीदा कॉलेज और विषय का चयन कर पाएंगे। रिजल्ट आने के बाद छात्र डीम्ड यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी आदि में दाखिला लेने के लिए योग्य हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।