NTA PhD Entrance Exam 2023: एनटीए आज से आयोजित करेगा BHU, DU, JNU, BBAU पीएचडी प्रवेश परीक्षा, पढ़ें निर्देश
NTA PhD Entrance Exam 2023 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा 26 27 30 और 31 अक्टूबर 2023 को देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए तमाम परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एनटीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NTA PhD Entrance Exam 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय और बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में संचालित होने के लिए विभिन्न विषयों में डॉक्ट्रेट (पीएचडी) कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज यानी वीरवार से किया जाएगा। एजेंसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षा 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023 को देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए तमाम परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एनटीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
NTA PhD प्रवेश परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
NTA PhD Entrance Exam 2023: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश
उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। कैंडिडेट्स के लिए एनटीए द्वारा जारी परीक्षा से सम्बन्धित मुख्य निर्देश निम्नलिखित हैं:-
- क्वेश्चन पेपर में दो सेक्शन होंगे। सेक्शन 1 रिसर्च मेथेडोलॉजी को होगा, जबकि पेपर 2 सब्जेक्ट के अनुसार होगा।
- कुल 100 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन परीक्षा में पूछे जाएंगे और इनका माध्यम अंग्रेजी होगा, सिवाय अंग्रेजी के प्रश्नों को छोड़कर।
- सभी प्रश्न उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होंगे और परीक्षा की अवधि 3 घंटे (180 मिनट) होगी।
- हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं, जबकि गलत उत्तरों के लिए 1 अंक काटे जाएंगे (निगेटिव मार्किंग)।
- अनुत्तरित उत्तरों के लिए कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ प्रवेश पत्र के अतिरिक्त एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ अवश्य साथ ले जाएं।
- एडमिट कार्ड पर बताई गई प्रतिबंधित वस्तुएं अपने साथ न ले जाएं।
- परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए बॉयोमीट्रिक डिवाइस लगाई गई है, ऐसे में उम्मीदवार निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचे।
यह भी पढ़ें - UPPSC APS 2023: आज है उत्तर प्रदेश अपर निजी सचिव परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, स्नातकों के लिए मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।