Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA NEET (UG) 2020: एनटीए ने उम्मीदवारों को दी बड़ी राहत, एग्जाम सेंटर बदलने का मिला एक और मौका

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 04:32 PM (IST)

    NTA NEET (UG) 2020नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन कैंड्डीटे्स को एग्जाम सेंटर बदलने और एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की तारीख के लिए और वक्त दे दिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    NTA NEET (UG) 2020: एनटीए ने उम्मीदवारों को दी बड़ी राहत, एग्जाम सेंटर बदलने का मिला एक और मौका

    NTA NEET (UG) 2020: नीट यूजी 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन कैंड्डीटे्स को एग्जाम सेंटर बदलने और एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की तारीख के लिए और वक्त दे दिया है। बढ़ी हुई तारीखों के मुताबिक अब कैंड्डीटे्स 14 अप्रैल 2020 तक उम्मीदवार सेंटर बदल सकते हैं। साथ ही फॉर्म में करेक्शन भी इस तारीख तक कर सकते हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी यह बदलाव करना चाहते हैं तो वे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं। इस संबंध में एनटीए ने एक नोटिस भी जारी किया है। यह फैसला निर्देश केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) की सलाह के बाद लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी टि्वटर के जरिए दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में लिखा कि इस संबंध में एनटीए के महानिदेशक से इस बारे में बात की थी और उन्हें सलाह दी थी। इसके बाद एनटीए ने यह फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ने इस बारे में ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को परीक्षा के शहर के विकल्प में बदलाव की सुविधा देने की सलाह दी थी।'

    इसमें कहा गया है कि कोविड -19 महामारी के कारण होने वाली मुश्किलों को देखते हुए यह समयसीमा बढ़ाई गई है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में सुधार केवल 14 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं कैंड्डीटे्स 11: 50 तक फीस जमा कर पाएंगे। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है कि इस तारीख के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

    इसलिए जो भी करेक्शन करें वो ठीक से करें, जिससे दोबारा कोई चूक न रह जाए। बता दें कि यह निर्देश केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने इस संबंध में एनटीए के महानिदेशक से इस बारे में बात की थी और उन्हें सलाह दी थी। इसके बाद एनटीए ने यह फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री ने इस बारे में ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को परीक्षा के शहर के विकल्प में बदलाव की सुविधा देने की सलाह दी थी।'

    नोटिस में ये भी लिखा है कि एनटीए पूरी कोशिश करेगा कि अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में उनके द्वारा चुने गए शहर में ही परीक्षा केंद्र आवंटित हो लेकिन प्रशासनिक कारणों से कोई दूसरा शहर भी आवंटित हो सकता है।इस संबंध में एनटीए का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।