Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA UGC NET 2021: 6 अक्टूबर से एक साथ ही होंगी यूजीसी नेट जून और दिसंबर चक्र की परीक्षाएं, आवेदन का एक और मौका

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 03:49 PM (IST)

    NTA UGC NET June 2021 December 2020 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के जून 2021 और दिसंबर 2020 चक्र को एक साथ आयोजित किये जाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र की यूजीसी नेट परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA UGC NET June 2021 & December 2020: यूजीसी नेट 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारो के लिए काम की खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के जून और दिसंबर चक्र को एक साथ आयोजित किये जाने की घोषणा की है। एनटीए द्वारा मंगलवार, 10 अगस्त 2021 को जारी नोटिस के अनुसार पूरे देश में फैली कोविड-19 महामारी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2021 परीक्षा स्थगित की गयी थी। अब यूजीसी नेट के परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के साथ ही लंबित दिसंबर चक्र की परीक्षाओं को आयोजित करने की घोषणा की है। एनटीए के नोटिस के अनुसार अब दिसंबर 2020 और जून 2021 चक्र की यूजीसी नेट परीक्षा 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें नोटिस

    नये आवेदन और शुल्क भुगतान का एक और मौका

    इसके साथ ही, एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2021 के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है। एजेंसी ने जून चक्र के परीक्षा के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन मंगलवार, 10 अगस्त से ओपेन कर दी है, जो कि 5 सितंबर 2021 की रात (11.50) बजे तक ओपेन रहेगी। साथ ही, उम्मीदवारों को 6 सितंबर तक निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही, दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किये लेकिन परीक्षा शुल्क नहीं भर पाए उम्मीदवारों को भी एनटीए ने एक और मौका दिया है। ये उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

    आवेदन में संशोधन 7 से 12 सितंबर तक

    एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए उनके अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए अप्लीकेशन विंडो को 7 सितंबर 2021 से खोलने की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन सुधार या संशोधन करना होगा, वे परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर लॉगिन करके करेक्शन कर पाएंगे। एनटीए ने अप्लीकेशन करेक्शन की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2021 निर्धारित की है।

    comedy show banner
    comedy show banner