NEET UG 2023 परीक्षा आज, NTA ने पैरेंट्स के लिए जारी की एग्जाम-डे गाइडलाइंस
NEET Admit Card एनटीए की ओर से नीट यूजी 2023 में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के पैरेंट्स के लिए लिए गाइडलाइंस जारी की गयी है। गाइडलाइंस के अनुसार पैरेंट्स को सुनिश्चित करना होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय पर उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ सभी रूल फॉलो करे।

NEET UG 2023 Admit Card: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET) का आयोजन आज, 7 मई को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा जिसके लिए एनटीए की ओर से कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड 3 मई को जारी कर दिए गए थे। एडमिट कार्ड नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किये गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे ऑनलाइन माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि एवं सिक्योरिटी पिन सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उम्मीदवारों के पैरेंट्स/गार्जियंस के लिए भी एग्जाम-डे को लेकर गाइडलाइन जारी की गयी है जिसकी जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
NEET UG 2023 Admit Card: पैरेंट्स के लिए क्या है एग्जाम-डे गाइडलाइन
नीट यूजी 2023 में भाग ले रहे उम्मीदवारों के पैरेंट्स/गार्जियंस के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से गाइडलाइन जारी की गयी है। गाइडलाइन के अनुसार सभी पैरेंट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर 1:30 PM तक अवश्य पहुंच जाये। किसी भी प्रकार से कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में दोपहर 1:30 के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा दिलाने आये किसी भी गार्जियन को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके साथ ही पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि कोई भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए निर्धारित रूल्स का उल्लंघन न करे।
NEET UG 2023 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
नीट यूजी 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हम यहाँ कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो कर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना है। उसके बाद होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है। अब स्क्रीन पर आपसे एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करने को कहा जायेगा। अंत में मांगी गयी जानकारी को भरकर सबमिट बटन कर क्लिक करना है। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जायेगा। अब आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।