Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA GPAT 2021 Answer Key: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की 'आंसर की' gpat.nta.nic.in पर जारी, करें चेक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 08 Mar 2021 11:45 AM (IST)

    NTA GPAT 2021 Answer Key जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in पर विजिट कर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

    Hero Image
    लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से चेक करें आंसर की

    NTA GPAT 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2021) की 'आंसर की' जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर विजिट कर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का उपयोग करना होगा। आंसर की पीडीएफ प्रारूप में जारी की गई है, जिसमें क्वेश्चन नंबर और संबंधित सही उत्तर का उल्लेख किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक करें आंसर की

    ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की 'आंसर की' चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, gpat.nta.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध डिस्प्ले क्वेश्चन पेपर एंड आंसर की चैलेंज 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार लॉगइन ऑप्शन सेलेक्ट करें। अब अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर साइन इन करें। अब आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

    यदि उम्मीदवार किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति आपत्ति के हिसाब से 1000 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 9 मार्च तक का समय दिया गया है। अन्य किसी भी माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

    गौरतलब है कि ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का आयोजन 27 फरवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। पहले शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा संचालित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 500 अंकों के 125 प्रश्न शामिल थे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की कुल अवधि 3 घंटे की थी।

    इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें आंसर की

    comedy show banner