Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET (UG) Result 2021: एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा परिणाम किया जारी, स्टूडेंट्स चेक करें स्कोर

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 07:17 AM (IST)

    NEET (UG) Result 2021 उच्चतम न्यायालय द्वारा एनटीए को नीट परीक्षा परिणाम घोषित करने की छूट दिये जाने के बाद से लाखों उम्मीदवारों की नीट परीक्षा पोर्टल neet.nta.nic.in पर लगी हुई थी लेकिन अब नतीजे जारी किए जा चुके हैं।

    Hero Image
    नीट यूजी परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET (UG) Result 2021: एनटीए ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली नीट यूजी परीक्षा का परिणाम जारी किया जा चुका है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस  लिंक से देखें अपना स्कोर

    12 सितंबर 2021 को हुई थी परीक्षा  राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया था और परीक्षा में 16 लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। हालांकि, परीक्षा के आयोजन के 50 दिन बीत जाने पर भी एजेंसी की तरफ से नीट यूजी रिजल्ट 2021 को लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया था। विभिन्न अदालतों में नीट परीक्षा को लेकर दायर याचिकाओं और सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा एनटीए को नीट परीक्षा परिणाम घोषित करने की छूट दिये जाने के बाद से लाखों उम्मीदवारों की नीट परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर लगी हैं, जहां परिणामों को लेकर अपडेट और स्कोर कार्ड जारी किये जाने हैं।

    उम्मीदवार मीम से सोशल मीडिया बता रहे थे अपनी हालत

    विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कैंडीडेट्स नीट यूजी रिजल्ट 2021 को घोषित करने या इस सम्बन्ध कोई अपडेट जारी करने की मांग केंद्रीय शिक्षा मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान और एनटीए के डायरेक्टर जनरल से कर रहे थे। साथ ही साथ, उम्मीद्वार द्वारा सोशल मीडिया कई तरह से मीम के माध्यम से अपनी परेशानियों और दीवाली से पहले हो रहे तनाव के बारे में बता रहे थे।