Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF University Ranking 2024: IISc बेंगलुरू एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, JNU दूसरे नंबर पर, ये हैं टॉप 10

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 04:22 PM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार 12 अगस्त को देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की ताजा रैंकिंग (NIRF University Ranking 2024) जारी की। इस बार भी यूनिवर्सिटी कटेगरी में IISc बेंगलूरू को पहली रैंक प्राप्त हुई है। दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू (JNU) और तीसरे स्थान पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) हैं। इन दोनों विश्वविद्यालयों ने भी अपनी पिछले साल की रैंकिंग बरकरार रखी है।

    Hero Image
    NIRF University Ranking 2024: ये हैं देश के Top 10 विश्वविद्यालय।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरू एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन गया है। देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों की केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष जारी की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग के इस वर्ष जारी 9वें संस्करण की यूनिवर्सिटी कटेगरी में IISc बेंगलूरू को एक बार फिर से पहली रैंक प्राप्त हुई है। इस संस्थान को पिछले वर्ष यानी 2023 में भी पहला स्थान दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF University Ranking 2024: JNU दूसरे और जामिया तीसरे नंबर पर

    इसी प्रकार शिक्षा मंत्रालय की NIRF इंडिया रैंकिंग्स 2024 के यूनिवर्सिटी कटेगरी में दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू (JNU) है, जिसकी पिछले वर्ष भी समान रैकिंग थी। वहीं, तीसरे स्थान पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) है और इस केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भी अपनी पिछले वर्ष की रैंक को बरकरार रखा है।

    यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2024 LIVE: एनआईआरएफ रैंकिंग का 9वां एडिशन हुआ जारी, आईआईटी मद्रास ने हासिल किया देश में शीर्ष स्थान

    हालांकि, चौथे स्थान पर नई बदलाव हुआ है। NIRF इंडिया रैंकिंग्स 2024 की यूनिवर्सिटी कटेगरी में चौथे स्थान पर मनिपाल एजुकेशन ऑफ हायर एजुकेशन, मनिपाल है। पिछले वर्ष की रैंकिंग में चौथा स्थान जाधवपुर विश्वविद्यालय को मिला था।

    यह भी पढ़ें - NIRF Ranking 2024: जारी हुई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की ताजा रैंकिंग जारी, IIT मद्रास देश का नंबर 1 संस्थान

    NIRF University Ranking 2024: ये हैं देश के टॉप 10 विश्वविद्यालय

    संस्थान 2024 रैंक 2023 रैंक
    IISc बेंगलुरू 1 1
    JNU दिल्ली 2 2
    जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली 3 3
    मनिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मनिपाल 4 6
    BHU वाराणसी 5 5
    DU दिल्ली 6 11
    अमृता विश्वविद्यापीठम कोयंबटूर 7 7
    AMU अलीगढ़ 8 9
    जाधवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता 9 4

    वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) वेल्लोर

    10 8

    इस बार की NIRF इंडिया रैंकिंग्स में तीन नई कटेगरी को जोड़ा गया है। ये कटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, ओपेन यूनिवर्सिटी और स्किल यूनिवर्सिटी की हैं।