Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्रालय कल जारी करेगा एनआईआरएफ रैंकिंग, 16 कैटेगरीज के तहत मिलेगी रैंक

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    एजुकेशन मिनिस्ट्री की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक कल यानी 4 सितंबर 2025 को देशभर के शैक्षिक संस्थानों के लिए प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी की जाएगी। रैंकिंग का निर्धारण कुल 16 कैटेगरीज के तहत होगा। रैंकिंग शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में की जाएगी।

    Hero Image
    NIRF Ranking 2025 कल 4 सितंबर को होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 कल यानी 4 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी। एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर होगी। देशभर के संस्थानों/ कॉलेजों की रैंकिंग कुल 16 कैटेगरीज के तहत की जाएगी। आपको बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 की घोषणा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 16 कैटेगरीज के तहत मिलेगी रैंकिंग

    आपको बता दें कि देशभर के शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग कुल 16 कैटेगरीज के तहत की जाती है जो निम्नलिखित हैं-

    1. ओवरऑल
    2. यूनिवर्सिटी
    3. कॉलेज
    4. रिसर्च इंस्टीट्यूशन
    5. इंजीनियरिंग
    6. मैनेजमेंट
    7. फार्मेसी
    8. मेडिकल
    9. डेंटल
    10. लॉ
    11. आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
    12. एग्रीकल्चर एंड एलायड सेक्टर्स
    13. इनोवेशन
    14. ओपन यूनिवर्सिटी
    15. स्किल यूनिवर्सिटी
    16. स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी

    पिछले 6 सालों से आईआईटी मद्रास ने किया है टॉप

    आपको बता दें कि पिछले 6 वर्षों से लगातार देशभर के ओवरऑल संस्थानो में आईआईटी मद्रास टॉप पर बना हुआ है। इसके बाद आईआईएससी बेंगलुरु को देश में दूसरा एवं आईआईटी मुंबई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

    पिछले साल ओवरऑल कैटेगरी में टॉप पर रहने वाले संस्थान

    पिछले वर्ष ओवरऑल कैटेगरी में देश भर के आईआईटी का जलवा रहा था। टॉप 10 में से 7 आईआईटी ने जगह बनाई थी। 

    • आईआईटी मद्रास
    • आईआईएससी बेंगलुरु
    • आईआईटी मुंबई
    • आईआईटी दिल्ली
    • आईआईटी कानपुर
    • आईआईटी खड़गपुर
    • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
    • आईआईटी रुड़की
    • आईआईटी गुवाहाटी
    • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी

    ओपन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग भी शुरू

    पिछले वर्ष से शिक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर में स्थित सभी ओपन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग भी होने लगी है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU), नई दिल्ली को पहली रैंक, नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता को दूसरी रैंक और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को देशभर में तीसरी रैंक को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

    दिल्ली के कॉलेजों का रहा था दबदबा

    पिछले साल की कॉलेज रैंकिंग में दिल्ली के कॉलेजों का दबदबा देखने को मिला था। टॉप 10 कॉलेजों में दिल्ली के 5 कॉलेजों- हिन्दू कॉलेज को पहला स्थान, मिरांडा हाउस को दूसरा स्थान, सेंट स्टीफंस कॉलेज को चौथा स्थान, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज को 5वां स्थान, किरोड़ीमल कॉलेज को 9वां स्थान और

    लेडी श्री राम महिला कॉलेज को 10वां स्थान प्राप्त हुआ था। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- देश के सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की लिस्ट एवं उनकी राजधानी

    comedy show banner
    comedy show banner