NIRF Ranking 2025: ओपन यूनिवर्सिटी में इस बार भी इग्नू ने किया टॉप, यहां देखें स्किल और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की लिस्ट
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 ओपन यूनिवर्सिटी में इग्नू ने पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि स्किल यूनिवर्सिटी सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में जादवपुर यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उम्मीदवार NIRF Ranking 2025 तीनों कैटेगरी की लिस्ट में दिए गए टॉप कॉलेज के नाम यहां देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारत में ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले छात्रों की तादाद भी बहुत ज्यादा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय धर्मेंद्र प्रधान की ओर से NIRF Ranking 2025 जारी कर दी गई है, जिसमें देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज और फार्मेसी कॉलेज के टॉप संस्थान के नाम जारी कर कर दिए गए हैं। अब ऐसे में जो उम्मीदवार ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी या स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, वह NIRF Ranking 2025 की लिस्ट में शामिल टॉप कॉलेज में अपना दाखिला ले सकते हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के अनुसार इस बार ओपन यूनिवर्सिटी में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को पहला स्थान, स्किल यूनिवर्सिटी में सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को पहला स्थान और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी में जादवपुर विश्वविद्यालय को पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
इस बार भी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को NIRF Ranking में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, पिछले साल एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की लिस्ट में नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी को दूसरा स्थान और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था। हालांकि इस साल कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है।
NIRF Ranking 2025: यहां देखें टॉप ओपन यूनिवर्सिटी का नाम
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय
- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
NIRF Ranking 2025: स्किल यूनिवर्सिटी टॉप कॉलेज का नाम
- सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज
- श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी
NIRF Ranking 2025: स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज के नाम
- जादवपुर विश्वविद्यालय
- अन्ना यूनिवर्सिटी
- पंजाब यूनिवर्सिटी
- आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम
- केरल यूनिवर्सिटी
- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- उस्मानिया यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर
- गुवाहाटी यूनिवर्सिटी
- भारथिअर युनिवर्सिटी
यह बी पढ़ें: NIRF Ranking 2025: आईआईटी मद्रास बना देश का टॉप संस्थान, प्रमुख यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।