NIRF Ranking 2025: मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में एम्स दिल्ली ने किया टॉप, यहां देखें भारत के टॉप मेडिकल और फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कैटेगरी वाइज सभी कॉलेज की लिस्ट के नाम की घोषणा भी कर दी गई है। इस बार NIRF Ranking 2025 की मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में एम्स दिल्ली और फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट में जामिया हमदर्द ने टॉप किया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से 04 सितंबर, 2025 को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) जारी कर दी गई है। इस बार NIRF Ranking 2025 की यूनिवर्सिटी लिस्ट में आईआईसी बेंगलुरु ने टॉप किया है। ऐसे में यदि आप मेडिकल के छात्र हैं और मेकिडल कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आप एनआईआरएफ द्वारा दी गई रैंकिंग के अनुसार मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। बता दें, इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 की लिस्ट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली ने टॉप किया है, जबकि फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट 2024 की तरह इस बार भी जामिया हमदर्द ने टॉप किया है। मेडिकल कॉलेज और टॉप फार्मेसी कॉलेज की NIRF Ranking 2025 लिस्ट यहां देख सकते हैं।
NIRF Ranking 2025: टॉप 5 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज,वेल्लोर
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 की लिस्ट में इस बार भी एम्स दिल्ली ने पहला, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ ने दूसरा और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बता दें, 2024 की एनआईआरएफ रैंकिंग में क्रमानुसार इन्हीं तीन कॉलेज ने टॉप किया था। हालांकि जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले यानी 2024 की लिस्ट में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी पांचवें स्थान पर था।
NIRF Ranking 2025: टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट
- जामिया हमदर्द
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
- पंजाब विश्वविद्यालय
- जेएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
- नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद
- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी
- जेएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मैसूर
- मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
- नेशनल इंस्टीट्यूशन ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली
- एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
यह भी पढ़ें: NIRF Ranking 2025: आईआईटी मद्रास बना देश का टॉप संस्थान, प्रमुख यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।