Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास बना टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, ये रही टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 02:37 PM (IST)

    NIRF Ranking 2023 शिक्षा मंत्रालय की ओर से वर्ष 2023 के लिए देशभर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की NIRF Ranking जारी कर दी गयी है। आईआईटी मद्रास को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में लगातार आठवीं बार पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

    Hero Image
    NIRF Ranking 2023: आईआईटी मद्रास लगातार 8वीं बार बना देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज।

    NIRF Ranking 2023: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2023) जारी कर दी गयी है। इस वर्ष देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की रैंकिंग में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान प्राप्त किया है। आइआइटी मद्रास की रैंक लगातार आठवें वर्ष में भी बरकरार है।इंजीनियरिंग कॉलेज कैटेगरी की बात करें तो इसमें ज्यादातर आईआईटी ने अपनी जगह बनाई है। आईआईटी मद्रास के अलावा आईआईटी दिल्ली को दूसरा एवं आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट प्रतिवर्ष इसलिए जारी की जाती है ताकि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को निर्णय लेने में मदद दी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2023: मिरांडा हाउस ने टॉप कॉलेज की लिस्ट में प्राप्त किया पहला स्थान, देखें टॉप-10 कॉलेज लिस्ट

    NIRF Ranking 2023 Engineering College: देश के टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट

    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
    • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद
    • राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली
    • जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

    NIRF Ranking 2023: ओवरऑल कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास रहा प्रथम

    इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही आईआईटी मद्रास ओवरऑल कैटेगरी में भी देश का टॉप संस्थान रहा है। आईआईएससी बेंगलूरू ने ओवरऑल कैटेगरी में दूसरा स्थान और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर को क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान प्रदान किया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष NIRF Ranking मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एजुकेशन एंड एक्सटर्नल मिनिस्टर राजकुमार रंजन के द्वारा जारी की गयी है।

    यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2023: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, IIT मद्रास नंबर वन, IISc बेस्ट यूनिवर्सिटी