Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS Result Class 10 2025 OUT: एनआईओएस 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में चेक करें परिणाम

    एनआईओएस की ओर से दसवीं कक्षा का रिजल्ट (NIOS 10th Result 2025) रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है जहां से स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक एनरोलमेंट नंबर दर्ज करके इसकी जांच कर सकते हैं और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    NIOS Result Class 10 2025 जारी, यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एनआईओएस से क्लास 10th एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो खत्म हो गया है।नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से NIOS 10th Result 2025 की घोषणा कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बता दें कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट results.nios.ac.in पर जारी किया गया है। अब छात्र या उनके माता-पिता एनरोलमेंट नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    NIOS Result 2025 Class 10th डायरेक्ट लिंक 

    इन डेट्स में हुआ था एग्जाम

    आपको बता दें कि एनआईओएस की ओर से अप्रैल मई 2025 सेशन की परीक्षाओं का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 19 मई 2025 तक करवाया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद 12th क्लास का रिजल्ट पिछले वीक जारी किया जा चुका है और अब दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

    मार्कशीट esults.nios.ac.in करें डाउनलोड

    • NIOS Result 2025 Class 10 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको 10th रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एनरोलमेंट नंबर एवं दिया गया कोड भरना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

    छात्र ध्यान रखें कि रिजल्ट जारी होने के दिन वे केवल मार्कशीट की डिजिटल कॉपी ही डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल मार्कशीट कम सार्टिफिकेट और माइग्रेशन कम सार्टिफिकेट पोस्ट (डाक) के माध्यम से आवेदन के समय दर्ज किये गए पोस्टल एड्रेस पर भेजा जायेगा।

    पास होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य

    एनआईओएस ओपन बोर्ड 10th क्लास में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जायेंगे वे अगले सेशन की परीक्षा (अक्टूबर/ नवंबर) में भाग लेकर दोबारा परीक्षा दें सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे। रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- UGC Ishan Uday Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 12th पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं अप्लाई, 8 हजार प्रतिमाह मिलेगी छात्रवृत्ति