NIOS Registrations 2022: एनआईओएस 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, nios.ac.in पर करें आवेदन
NIOS Registrations 2022 नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling NIOS) ने सूचना में कहा है कि 10वीं 12वीं कक्षा में आवेदन करते समय सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NIOS Registrations 2022: एनआईओएस 10वीं, 12वीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 31 जुलाई, 2022 है। नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, (National Institute of Open Schooling, NIOS) आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दसवीं और बारहवीं में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को समाप्त कर देगा। अब ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं की कक्षा में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनआईओएस 700 रुपये के विलंब शुल्क के साथ इन कक्षाओं के लिए आवेदन 15 सितंबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
एनआईओएस के लिए आवेदन करते समय, छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर उल्लिखित सभी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। वहीं उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स नीचे भी सूची चेक कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
पासपोर्ट साइज फोटो (रंगीन)
हस्ताक्षर ( काली स्याही में)
वैध पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट या राशन कार्ड या आदि)
जन्म तिथि का वैध प्रमाण
निवास का एक वैध प्रमाण
कक्षा 8वीं की मार्कशीट या
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
सामाजिक श्रेणी / जाति प्रमाण पत्र (यदि शिक्षार्थी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक श्रेणी से संबंधित है)
भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र (यदि वह भूतपूर्व सैनिक है)
दिव्यांग प्रमाण पत्र
How to register for NIOS 10th, 12th admission: एनआईओएस 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
एनआईओएस 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं। इसके बाद, आवेदन जमा करने के लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद, दस्तावेज़ के साथ एनआईओएस प्रवेश पत्र जमा करें।
एनआईओएस ने हाल ही में दसवीं, बारहवीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया था। इसके संबंध में एक ट्विट भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।