NIOS ने दिल्ली सरकार के पहले वर्चुअल स्कूल लांच के दावे का किया खण्डन, 8500 स्टडी सेंटर के साथ अगस्त 2021 से ही है ऑपरेशनल
भारत का पहला वर्चुअल स्कूल लांच किए जाने के दिल्ली सीएम के 31 अगस्त के दावे के खण्डन में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने विज्ञप्ति जारी करते हुए इसका खण्डन किया। संस्थान ने पहले वर्चुअल स्कूल के अगस्त 2021 में शुरू किए जाने की जानकारी साझा की।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NIOS vs Delhi Government over First Virtual School in India: कोरोना महामारी के दौरान उच्च शिक्षा हो या विद्यालयी शिक्षा, वर्चुअल मोड में घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई का ट्रेंड जोर पकड़ा। इस ट्रेंड की आज के परिदृश्य में जरूरत को देखते हुए वर्चुअल स्कूल लांच करने के दिशा में प्रयास शुरू हो गए। इस क्रम में, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) द्वारा बुधवार, 31 अगस्त 2022 की शाम को साझा की गई एक विज्ञप्ति के अनुसार, संस्थान द्वारा भारत के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरूआत अगस्त 2021 में की गई। दूसरी तरफ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से बुधवार को ही दोपहर में ट्वीट किया गया कि देश के पहले वर्चुअल स्कूल शुरूआत आज दिल्ली में हो रही है। इस वीडियो में दिल्ली सीएम ने राज्य सरकार की शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरूआत का दावा किया।
आज शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हो रही है। आज देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली में शुरू। https://t.co/onxEhsaKQN
— CMO Delhi (@CMODelhi) August 31, 2022
दिल्ली सीएम के दावे के बाद एनआइओएस ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी साझा की कि वर्तमान में संस्थान सम्बद्ध 7000 से अधिक स्टडी सेंटर के माध्यम से एकेडेमिक सपोर्ट और 1500 से अधिक स्टडी सेंटर के जरिए स्किल आधारित वोकेशनल कोर्सेस के लिए सपोर्ट एनआओएस वर्चुअल ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स को दिया जा रहा है। इन स्टडी सेंटर द्वारा लाइव इंटेरैक्टिव क्लासेस का आयोजन किया जाता है।
With reference to certain media reports regarding the claims of India’s first virtual school being launched today. It is informed that the first virtual school of the country was already launched by NIOS in August 2021@dpradhanbjp@Annapurna4BJP@Drsubhassarkar @RanjanRajkuma11 pic.twitter.com/3Yq0N6oVRP
— NIOS (@niostwit) August 31, 2022
एनआइओएस की तरफ से कहा गया कि वर्ष 2021 के सत्र के दौरान वर्चुअल ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स द्वारा 2.18 असाइनमेंट/टीएमए अपलोड किए गए। वहीं, वर्ष 2022 में समाप्त हुए शैक्षणिक सत्र के लिए 4.46 लाख असाइनमेंट/टीएमए स्टूडेंट्स द्वारा अपलोड किए गए। इन असाइनमेंट/टीएमए का विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाता है। स्टूडेंट्स को उनके मार्क्स मूल्यांकन के तुरंत बाद उनके ऑनलाइन डैशबोर्ड पर दिखने लगते हैं। इसके अतिरिक्त, एनआइओएस का अनुमान है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान 10 लाख असाइनमेंट/टीएमए की अपलोडिंग और उनका मूल्यांकन होना संभावित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।