Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS On-Demand Exams 2021: एनआईओएस ऑन-डिमांड परीक्षाएं रद्द, इस ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया से घोषित होंगे नतीजे

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 07:51 AM (IST)

    NIOS On-Demand Exams 2021 संस्थान द्वारा 28 जून को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनो के लिए 19 अप्रैल से 31 मई 2021 तक निर्धारित ऑन-डिमांड एग्जामिनेशन को पूरे देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर रद्द किया जाता है।

    Hero Image
    ओडीई रिजल्ट की घोषणा रद्द किये गये पब्लिक एग्जाम के लिए निर्धारित ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार ही किया जाएगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS On-Demand Exams 2021: कोरोनो (कोविड-19) महामारी के चलते स्थगित चल रही एनआईओएस ऑन-डिमांड एग्जाम 2021 की तारीखों की इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली लंबित चल रही ऑन-डिमांड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है। संस्थान द्वारा सोमवार, 28 जून 2021 को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनो के लिए 19 अप्रैल से 31 मई 2021 तक निर्धारित ऑन-डिमांड एग्जामिनेशन को पूरे देश में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनजर रद्द किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईओएस ओडीई रिजल्ट 2021 के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया

    राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने एनआईओएस ऑन-डिमांड एग्जाम 2021 को रद्द किये जाने की घोषणा के साथ-साथ इन रद्द परीक्षाओं के लिए रिजल्ट तैयार करने हेतु ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया की भी जानकारी दी। संस्थान के नोटिस के अनुसार, एनआईओएस ओडीई रिजल्ट 2021 की घोषणा रद्द किये गये पब्लिक एग्जाम के तैयार किये जाने वाले ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार ही किया जाएगा। इस प्रकार, एनआईओएस ओडीई सेकेंड्री रिजल्ट 2021 के लिए सेकेंड्री पब्लिक एग्जाम की मूल्यांकन पद्धति से और एनआईओएस ओडीई सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2021 को सीनियर सेकेंड्री पब्लिक एग्जाम के लिए निर्धारित ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार तैयार किया जाएगा।

    एनआईओएस ओडीई रिजल्ट 2021 जुलाई के आखिर तक

    दूसरी तरफ, केंद्रीय बोर्डों- सीबीएसई, सीआईएससीई एवं विभिन्न राज्यों की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने एनआईओएस को आदेश दिये गये थे कि कक्षा 12 के रद्द पब्लिक एग्जाम के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया 10 दिनों में और रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई तक करें। इस आदेश के मद्देनजर माना जा रहा है कि एनआईओएस द्वारा ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया जल्द ही घोषित किया जा सकता है और ओडीई रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की जा सकती है।