Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS On-Demand Exam Result 2021: 10वीं और 12वीं की ऑन-डिमांड परीक्षाओं के परिणाम घोषित, मार्च में हुए थे एग्जाम

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 03 May 2021 04:02 PM (IST)

    NIOS On-Demand Exam Result 2021 राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। एनआईओएस द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए ऑन-डिमांड एग्जाम (ओडीई) 2021 की घोषणा आज 3 मई को की गयी है।

    Hero Image
    एनआईओएस ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की ऑन-डिमांड परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च तक किया था।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS On-Demand Exam Result 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआईओएस ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिये हैं। एनआईओएस द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए ऑन-डिमांड एग्जाम (ओडीई) 2021 की घोषणा आज, 3 मई 2021 को की गयी है। एनआईओएस से 10वीं कक्षा और 12वीं की कक्षाओं के ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो कि एनआईओएस ओडीई 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपने परिणाम और स्कोर कार्ड एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट, nios.ac.in पर जाकर चेक सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स एनआईओएस ऑन-डिमांड एग्जाम 2021 रिजल्ट नीचे दिये गये लिंक से भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि एनआईओएस द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए ऑन-डिमांड परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से 31 मार्च के मध्य किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिंक से देखें एनआईओएस ऑन-डिमांड एग्जाम 2021 रिजल्ट

    ऐसे करें एनआईओएस ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 परिणाम चेक

    मार्च में आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए एनआईओएस के रिजल्ट पोर्टल, results.nios.ac.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिये गये ऑन-डिमांड परीक्षा परिणाम के सेक्शन में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उन्हें अपना इनरोलमेंट नंबर भरना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आप अपना परिणाम देख पाएंगे। रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के डाउनलोड कर लें।

    यह भी पढ़ें - SSC GD Constable 2021: इसी सप्ताह जारी होगा जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा का नोटिफिकेशन, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नोटिस

    बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा ने अक्टूबर 2020 में आयोजित सेकेंड्री और जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के पब्लिक एग्जामिनेशन रिजल्ट की घोषणा की थी।

    यह भी पढ़ें - UPSC CAPF AC Application 2021: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 5 मई तक; BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में भर्ती