Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS Date Sheet 2021: माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक जनवरी-फरवरी परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, इस लिंक करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 07:54 AM (IST)

    NIOS Date Sheet 2021 संस्थान द्वारा जारी एनआईओएस डेटशीट 2021 के अनुसार उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा। वहीं सबसे आखिर में व्यवसाय अध्ययन का पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS Date Sheet 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की जनवरी-फरवरी 2021 में आयोजित होने वाले अक्टूबर 2020 पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए डेटशीट जारी कर दी है। संस्थान द्वारा जारी एनआईओएस डेटशीट 2021 के अनुसार उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी और पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा। वहीं, सबसे आखिर में व्यवसाय अध्ययन का पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, माध्यमिक कक्षा की जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षाएं 22 जनवरी को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ शुरू होंगी और सबसे अंत में रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत का पेपर 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। एनआईओएस से अक्टूबर 2020 पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके या रजिस्ट्रेशन करने जा रहे स्टूडेंट्स एनआईओएस 10वीं डेटशीट 2021 या एनआईओएस 12वीं डेटशीट 2021 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, nios.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईओएस 10वीं, 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

    यह भी पढ़ें - NIOS Public Exam October 2020: जनवरी-फरवरी में होगी सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं, रजिस्ट्रेशन 10 दिसंबर तक

    माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक प्रक्टिकल डेटशीट जारी

    राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा कर दी है। उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 14 जनवरी से शुरू होंगी और 25 जनवरी 2021 तक चलेंगी। वहीं, माध्यमिक कक्षा के प्रायोगिक विषयों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 14 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेंगे।

    जनवरी-फरवरी 2021 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण 10 दिसंबर तक

    दूसरी तरफ, कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर 2020 माह के दौरान आयोजित किये जाने वाले पब्लिक एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया गथा। बाद में संस्थान द्वारा 23 नवंबर को इन परीक्षाओं के आयोजन को जनवरी-फरवरी में करने की घोषणी की गयी थी। इसके साथ ही संस्थान ने जनवरी-फरवरी 2021 की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। स्टूडेंट्स परीक्षाओं के लिए 10 दिसंबर 2020 बिना किसी लेट फीट के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट्स 21 दिसंबर 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।