NIOS Board Exam 2021: एनआईओएस ने जून महीने में होने वाली 10वीं परीक्षा की कैंसिल, 12वीं परीक्षाएं की स्थगित
NIOS Board Exam 2021 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling NIOS) ने जून 2021 में होने वाली सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। NIOS ने कक्षा 10 की परीक्षा (थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा) को रद्द करने की घोषणा की है।

NIOS Board Exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling, NIOS) ने जून 2021 में होने वाली सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। NIOS ने कक्षा 10 की परीक्षा (थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा) को रद्द करने की घोषणा की है। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा (थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा) को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। वहीं इस संबंध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है।
Dear Learners,
The Public Exam in Theory & Practical of Secondary courses scheduled in June 2021 are hereby cancelled and the Public Exam in Theory & Practical of Senior Secondary & Vocational courses scheduled in June 2021 are hereby postponed till further order.@DrRPNishank pic.twitter.com/VZsTXrKz8N
— NIOS (@niostwit) May 19, 2021
वहीं एनआईओएस ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जून में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द की जाती और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। कक्षा 12 की परीक्षा के संबंध में 20 जून के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। वहीं स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सेकेंड्री पाठ्यक्रम परिणाम की घोषणा के लिए क्राइटेरिया की घोषणा एनआईओएस द्वारा बाद में की जाएगी। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा के अंक से संतुष्ट नहीं होते हैं, वे परिस्थितियां ठीक होने के बाद आयोजित होने वाले एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में NIOS ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2021 के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया था। इसके तहत सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 15 मई, 2021 की रात 11:59 बजकर मिनट तक फीस जमा करने का मौका दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।