Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS Admission 2024: ओपेन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं में दाखिला शुरू, 92 वोकेशनल कोर्सेस में भी एडमिशन का मौका

    Updated: Wed, 22 May 2024 11:04 AM (IST)

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग द्वारा ओपेन मोड में संचालित किए जाने वाले सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी प्रोग्राम में दाखिले (NIOS Admission 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेकेंडरी में 38 विषयों और सीनियर सेकेंडरी में 43 विषय ऑफर किए जा रहे हैं। वोकेशनल स्ट्रीम में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित कुल 92 कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    NIOS 10th 12th Admission 2024: सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी के लिए sdmis.nios.ac.in पर और वोकेशनल के लिए voc.nios.ac.in पर आवेदन करें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आर्थिक समस्याओं के चलते रेगुलर स्कूलों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे युवाओं के लिए काम की खबर। देश की सबसे बड़े ओपेन स्कूलिंग बॉडी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा ओपेन मोड में संचालित किए जाने वाले सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंस्टीट्यूट द्वारा मंगलवार, 21 मई को साझा की गई जारी के मुताबिक सेकेंडरी में 19 भाषाओं समेत कुल 38 विषयों और 13 भाषाओं समेत कुल 43 विषयों वाले सीनियर सेकेंडरी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS 10th 12th Admission 2024: 92 वोकेशनल कोर्सेस में भी एडमिशन का मौका

    न सिर्फ सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी बल्कि NIOS द्वारा विभिन्न वोकेशनल कोर्सेस में भी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार वोकेशनल स्ट्रीम में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित कुल 92 कोर्सेस संचालित किए जा रहे हैं। ये कोर्सेस एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, योग और नैचुरोपैथी समेत हेल्थ एण्ड पैरामेडिकल, होम साइंस एण्ड हॉस्पीटैलिटी, कंप्यूटर एण्ड आइटी, बिजनेस एण्ड कॉमर्स तथा टीचर ट्रेनिंग से सम्बन्धित हैं।

    NIOS 10th 12th Admission 2024: ऐसे करें दाखिले के लिए आवेदन

    ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स NIOS द्वारा संचालित किए जा रहे सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और वोकेशनल कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, nios.ac.in दिए गए लिंक से सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी के पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर जाकर या वोकेशनल के पोर्टल, voc.nios.ac.in पर जाकर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    बता दें NIOS से पढ़ाई करने का यह फायदा है कि स्टूडेंट्स अपने पसंद के सब्जेक्ट कंबीनेशन और एडिशनल सब्जेक्ट ले सकते हैं। इन कोर्सेस के लिए काफी कम फीस ली जाती है और इसके सर्टिफिकेट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर मान्य हैं।

    स्टूडेंट्स की पढ़ाई सेल्फ इंस्ट्रक्शनल मैटेरियल, स्टडी सेंटर्स, स्किल ट्रेनिंग सेंटर्स, ऑडियो/वीडियो प्रोग्राम और लाइव इंटेरैक्टिव क्लासेस के माध्यम से कराई जाती है। दूसरी तरफ, संस्थान द्वारा वर्ष में 2 बार पब्लिक एग्जाम आयोजित किए जाते हैं।