Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NID Result 2024: घोषित हुए राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान BDes डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट Prelims के नतीजे, ये रहा लिंक

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 10:01 AM (IST)

    जो छात्र-छात्राएं NID द्वारा आयोजित DAT प्रीलिम्स 2024 में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम (NID Prelims Result 2024) देखने व स्कोर कार्ड डाउनलोड करने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    NID Prelims Result 2024: मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 व 28 अप्रैल को किया जाना है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID) ने देश भर में स्थित विभिन्न कैंपस के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des.) कोर्स में इस साल दाखिले के लिए आयोजित किए जा रहे डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) 2024 के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम (NID Prelims Result 2024) घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा प्रीमिल्स के नतीजों की घोषणा आज यानी बृहस्पतिवार, 4 अप्रैल 2024 को की गई। इसके साथ ही NID ने BDes DAT प्रीलिम्स रिजल्ट देखने के लिए लिंक दाखिला पोर्टल, admissions.nid.edu पर एक्टिव कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NID Prelims Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

    ऐसे में जो छात्र-छात्राएं NID द्वारा आयोजित DAT प्रीलिम्स 2024 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (NID Prelims Result 2024) देखने व स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रवेश पोर्टल पर विजिट करें और फिर होम पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद छात्र परिणाम पेज पर जा सकेंगे। इस पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी, जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। स्टूडेंट्स को स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

    NID DAT प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक

    NID Prelims Result 2024: 27 व 28 अप्रैल से होना है BDes DAT मेंस

    जिन स्टूडेंट्स को NID द्वारा BDes दाखिले के लिए DAT प्रीलिम्स रिजल्ट (NID Prelims 2024 Result) में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में मुख्य परीक्षा (BDes DAT Mains) में सम्मिलित होना होगा। संस्थान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 व 28 अप्रैल को किया जाना है। इस राउंड में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र 14 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। दूसरी तरफ, मुख्य परीक्षा परिणाम 21 मई को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद स्टूडेंट्स को कैंपस प्रिफ्रेंस 21 से 23 मई तक ऑनलाइन भरना होगा।