Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL Assistant Admit Card: एनआईएसीएल असिस्टेंट एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 27 जनवरी को होगी परीक्षा

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 04:26 PM (IST)

    एनआईएसीएल असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पलब्ध रहेंगे। निर्धारित तिथि बीतने के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा इसलिए अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें और समय पर डाउनलोड करके रख लें। परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। प्रीलिम्स के बाद मेन एग्जाम कराया जाएगा।

    Hero Image
    NIACL Assistant Admit Card: एनआईएसीएल असिस्टेंट एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एनआईएसीएल ने फेज 1 के लिए यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर रिलीज किए हैं। इसलिए, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे-रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा। इसके बाद, हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी आसानी से इसे प्राप्त किया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL Assistant Admit Card 2025: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती फेज 1 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करने होंगे ये स्टेप्स 

    एनआईएसीएल असिस्टेंट फेज 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाना होगा। अब, रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा, अब एक नया पेज खुलेगा। अब Assistant लिंक पर क्लिक करें और फिर से एक नया पेज खुलेगा। यहां, लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब, आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसे भविष्य के लिए रख लें।

    बता दें कि परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम के सफल संचालन के बाद परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की जाएगी। यह आधिकारिक वेसबाइट पर रिलीज की जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।

    NIACL Assistant Admit Card 2025: एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती के लिए ऐसे होगा चयन 

    एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स और मेन एग्जाम में शामिल है। कैंडिडेट्स को पहले फेज 1 क्लीयर होना होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद, उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चयन से पहले रीजनल लैंग्वेज टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

    NIACL Assistant Exam Admit Card 2025: 500 असिस्टेंट के पदों पर होगी भर्ती

    इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 सहायक पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 को शुरू हुई थी। वहीं, आवेदकों को 1 जनवरी, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। वहीं, अब परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner