NIACL AO Pre Admit Card: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड newindia.co.in पर जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड
NIACL की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को निर्धारित केंद्रों पर करवाया जाएगा। प्रीलिम एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) भर्ती प्रीलिम एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी तुरंत ही एनआईएसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
NIACL AO Prelims Admit Card 2024 Link
इस डेट को होगी परीक्षा
NIACL की ओर से AO प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 13 अक्टूबर 2024 को करवाया जाएगा। अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि तक डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी एग्जाम देने केंद्र पर जाएं वे एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से अंग्रेजी भाषा विषय से 30 प्रश्न, तर्क ज्ञान परीक्षा से 35 प्रश्न और मात्रात्मक योग्यता से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए होंगे क्वालीफाई
प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। मेंस एग्जाम का आयोजन 17 नवंबर 2024 को करवाया जायेगा। मेंस एग्जाम के लिए पदों के सापेक्ष 15 गुणा अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से जर्नलिस्ट के 120 पद और अकाउंट्स के 50 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।